राजनीति ने कर्नाटक को लगातार चोट पहुंचायी है. पहले यहां बेमेल कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सत्ता में था. अब भाजपा येदियुरप्पा के सीएम बनने के 17 दिन बाद भी बिना मंत्रियों के साथ सत्ता में है. हालांकि, राज्य में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति दयनीय है. ध्यान नहीं दिया जा रहा है. भाजपा को शक्ति प्रदर्शन की बजाय सुशासन पर काम शुरू करना चाहिए.
चिदंबरम ने धारा 370 के फैसले को सांप्रदायिक रंग देकर खुद अपने पाले में गोल किया है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 पर लिए गए फैसले का विरोध करके अपनी पार्टी के लिए ही मुश्किलें खड़ी कर दी है. यूं कहें कि चिदंबरम ने खुद ही अपने पाले में गोल कर दिया है. कांग्रेस के कई नेता सरकार के इस कदम का समर्थन कर चुके हैं. लेकिन, चिदंबरम ने इस पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देकर विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस हमेशा से ही भाजपा की राजनीति को सांप्रदायिक कहती आई है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने खुद ये काम किया है.