scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होम50 शब्दों में मतकपिल सिब्बल का इस्तीफा कांग्रेस के तर्क की हार है. गांधी का वर्चस्व फिर से दिखा

कपिल सिब्बल का इस्तीफा कांग्रेस के तर्क की हार है. गांधी का वर्चस्व फिर से दिखा

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

कपिल सिब्बल का इस्तीफा कांग्रेस के लिए एक और झटका है. यह सिर्फ एक माहिर राजनेता और कानूनी दिग्गज का नुकसान नहीं है. यह कांग्रेस के तर्कों की हार है. पार्टी की कीमत पर गांधी परिवार का वर्चस्व फिर से दिखा है. लोकतंत्र के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी की खस्ताहाल एक खतरनाक खबर है.

share & View comments