scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होम50 शब्दों में मतट्रूडो की नस्लीय-पंजाबी अपराधियों को खुली छूट ने टोरंटो को वासेपुर में बदल दिया है

ट्रूडो की नस्लीय-पंजाबी अपराधियों को खुली छूट ने टोरंटो को वासेपुर में बदल दिया है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

विन्निपेग में गैंगस्टर सुखदूल गिल की हत्या भारत के आरोप को स्पष्ट करती है कि कनाडा चरमपंथियों और उनके संगठित अपराध के पार्टनरों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह है. ट्रूडो की नस्लीय-पंजाबी अपराधियों को चुनावी तौर से फ्री पास टोरंटो को दूसरे शिकागो या वासेपुर में बदल रही है. जब तक उनकी राजनीति खत्म नहीं होगी, तब तक कनाडा-भारत संकट खत्म नहीं होगा.

 

share & View comments