scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होम50 शब्दों में मतनोटबंदी पर जस्टिस नागरत्ना के फैसले ने समूह की सोच को संतुलित किया, अफसोस कि SC में कम महिलाएं हैं

नोटबंदी पर जस्टिस नागरत्ना के फैसले ने समूह की सोच को संतुलित किया, अफसोस कि SC में कम महिलाएं हैं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

जस्टिस बीवी नागरत्ना का नोटबंदी पर असहमति वाला फैसला उतना ही महत्वपूर्ण है जितना 2018 में सबरीमला मामले में पांच जज की बेंच में पूर्व जस्टिस इंदू मल्होत्रा का था. असहमति वाले फैसले महिला जजों की तरफ से आना बेंच में विविधता के मूल्य को दिखाता है. अफसोस कि बेंच में इतनी कम महिलाएं हैं.

share & View comments