scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतIPCC रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन पर आशंकाओं को पुष्ट कर रही, उत्सर्जन में भारी कटौती ही बदतर स्थिति से बचा सकती है

IPCC रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन पर आशंकाओं को पुष्ट कर रही, उत्सर्जन में भारी कटौती ही बदतर स्थिति से बचा सकती है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

आईपीसीसी की ताजा रिपोर्ट हमारे लिए भारत समेत दुनियाभर में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के भयावह खतरे को पुष्ट ही करती है. उत्सर्जन में भारी कटौती पहले ही हो चुकी क्षति को अब पलट तो नहीं सकती लेकिन भविष्य और ज्यादा खराब होने से जरूर बचा सकती है. अमीर देशों को गरीबों के वित्तपोषण में और देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि स्पष्ट तौर पर वह भी उतने ही ज्यादा जोखिम में हैं.

share & View comments