आईएनएस विक्रांत का चालू होना राष्ट्रीय गौरव का क्षण है- लेकिन यह भारत की नौसैनिक रणनीति पर बहस का भी समय है. बड़े वाहक 20वीं सदी की महाशक्ति स्थिति-प्रतीक थे, जो वैश्विक शक्ति को दिखाते थे. अगली पीढ़ी के सटीक हथियारों का सामना करते हुए, नौसेनाएं चोरी-छिपे, अधिक स्मार्ट प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही हैं. भविष्य के युद्ध तकनीक से जीते जाएंगे-टन भार से नहीं.