scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम50 शब्दों में मतINS विक्रांत राष्ट्रीय गर्व, लेकिन भारत की नौसैनिक रणनीति को गुप्त प्लेटफार्मों पर ध्यान देने की जरूरत

INS विक्रांत राष्ट्रीय गर्व, लेकिन भारत की नौसैनिक रणनीति को गुप्त प्लेटफार्मों पर ध्यान देने की जरूरत

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

आईएनएस विक्रांत का चालू होना राष्ट्रीय गौरव का क्षण है- लेकिन यह भारत की नौसैनिक रणनीति पर बहस का भी समय है. बड़े वाहक 20वीं सदी की महाशक्ति स्थिति-प्रतीक थे, जो वैश्विक शक्ति को दिखाते थे. अगली पीढ़ी के सटीक हथियारों का सामना करते हुए, नौसेनाएं चोरी-छिपे, अधिक स्मार्ट प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही हैं. भविष्य के युद्ध तकनीक से जीते जाएंगे-टन भार से नहीं.

 

share & View comments