scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होम50 शब्दों में मतजब दुनिया मंदी के जोखिम का सामना कर रही है तब भारत की 6.3% विकास दर मजबूत दिखती है लेकिन संतुष्ट न हों

जब दुनिया मंदी के जोखिम का सामना कर रही है तब भारत की 6.3% विकास दर मजबूत दिखती है लेकिन संतुष्ट न हों

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर 50 शब्दों में मत.

Text Size:

वैश्विक स्तर पर मंदी के जोखिमों में, भारत की दूसरी तिमाही की जीडीपी में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर मजबूत दिखाती है. लेकिन यह अभी भी पिछली तिमाही की वृद्धि की तुलना में कम है, और आगे मंदी की संभावना है. अक्टूबर की कोर सेक्टर की 0.1 फीसदी की ग्रोथ इसकी पुष्टि करती है. यह संतोष का समय नहीं है.

पेंटागन की रिपोर्ट में चीन की बढ़ती परमाणु शक्ति के बारे में चेताया गया है, भारत को खतरनाक समय के लिए तैयार रहना चाहिए

अमेरिकी कांग्रेस को पेंटागन की वार्षिक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि चीन पश्चिम के साथ लंबे समय से चली आ रही रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के लिए अपने परमाणु और पारंपरिक बलों का तेजी से आधुनिकीकरण कर रहा है. आर्थिक परेशानियां और जनता का असंतोष चीन के निर्माण को धीमा कर सकता है. भारत जैसे देशों को आने वाले खतरनाक समय के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

share & View comments