दीर्घकालीन कम कार्बन उत्सर्जन रणनीति के रूप में 2032 तक अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता तीन गुना बढ़ाने की भारत की COP27 प्रतिबद्धता उत्साहजनक. भारत के परमाणु क्षेत्र में विस्तार की अपार संभावनाएं हैं, पर सरकार की जरूरत से ज्यादा सतर्कता से योजनाएं रेंग रही हैं. परमाणु ऊर्जा महंगी है, जिसके लिए अमीर देशों आगे आएं और मदद करें.