कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रियंका वाड्रा की वाराणसी से उम्मीदवारी पर उनकी स्पष्ट निर्णय लेने की अक्षमता को दिखाता है. इस मामले में राहुल गांधी कम से कम अपने पार्टी के सहयोगियों से बात कर चीजों को स्पष्ट कर सकते थे. यह उस पार्टी के लिए अपने मतदाताओं से भरोसे की उम्मीद करना मूर्खतापूर्ण होगा जो खुद ही किसी के प्रति जवाबदेह न हो.
डीजल कारों पर मारुति का निर्णय साहसिक है. दूसरों को इसका अनुसरण करना चाहिए
मारुति सुजुकी का 2020 से डीजल कारों का उत्पादन बंद करने का फैसला साहसिक है और ताजी हवा की सांस जैसा है. वाहनों से प्रदूषण में डीजल मुख्य तौर पर जिम्मेदार है और मारुति का फैसला- हालांकि ज्यादा व्यावसायिक वजहों से आया है- यह बिल्ली के गले में घंटी बांधने जैसा है. दूसरे यात्री वाहन बनाने वालों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए.