scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतप्रज्ञा ठाकुर ने संसद में गोडसे की प्रशंसा की, भाजपा का गांधी के 150 साल पूरे होने का जश्न खोखला है

प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में गोडसे की प्रशंसा की, भाजपा का गांधी के 150 साल पूरे होने का जश्न खोखला है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अब कुछ समझने वाली नहीं हैं. उन्होंने एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. इस बार तो संसद में, चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें पीएम मोदी के द्वारा खरी-खोटी सुननी पड़ी थी और भाजपा ने उन्हें अनुशासित करने का दावा भी किया था. भाजपा का महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ का जश्न खोखला है.

एयर इंडिया के निजीकरण पर हरदीप पुरी का कहना सही है, मोदी सरकार को इस पर अडिग रहना चाहिए

उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी का कहना सही है कि अगर एयर इंडिया का निजीकरण नहीं किया गया तो इसे बंद करना होगा. मोदी सरकार आखिरकार विनिवेश तलाश रही है और इसे इस पर अडिग रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि एयर इंडिया का निजीकरण एक सफलता है.

विदेश मंत्रालय को कांसुल जनरल को फटकार लगानी चाहिए, उनकी इज़राइल टिप्पणी केवल कश्मीरियों के डर की पुष्टि करेगी

आईएफएस अधिकारियों को राजनयिक माना जाता है. लेकिन न्यूयॉर्क में भारतीय कांसुल जनरल ने स्पष्ट रूप से यह भुला दिया है कि कश्मीर संवेदनशील मुद्दा है, खासकर अनुच्छेद 370 संकट के बाद से, इजरायल मॉडल का सुझाव केवल कश्मीरियों के डर की पुष्टि करेगा. विदेश मंत्रालय को कांसुल जनरल को फटकार लगानी चाहिए और इस परिस्थिति को जल्दी से नियंत्रित करना चाहिए.

share & View comments