scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम50 शब्दों में मतसरकार की पेशकश में अहम रोलबैक शामिल, वार्ता समय लेती है लेकिन किसानों को नरम होना चाहिए

सरकार की पेशकश में अहम रोलबैक शामिल, वार्ता समय लेती है लेकिन किसानों को नरम होना चाहिए

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

किसानों के लिए मोदी सरकार की पेशकश हमारी उम्मीदों से कुछ ज्यादा है और इसमें कुछ अहम रोलबैक शामिल हैं, खासकर राज्यों को निजी मंडियों पर उपकर लगाने की अनुमति दिए जाने पर. यह निराशाजनक है लेकिन हर बातचीत में कुछ पाना और कुछ खोना शामिल होता है. किसानों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया है लेकिन उन्हें भी अपनी अपूरणीय मांगों पर कुछ सोचना चाहिए.


यह भी पढ़ें: रूस गलत कह रहा, भारत का चीन संकट वास्तविक है. मास्को दिल्ली को कमतर न आंके


2020 की गूगल इंडिया सर्च में COVID का IPL से पिछड़ना महामारी की निराशा से बाहर निकलने की इच्छा दर्शाता है

2020 में गूगल इंडिया पर सर्च किए जाने शब्द में आईपीएल का कोरोनावायरस को पछाड़ देना एक सुखद आश्चर्य है. यह खेल के प्रति भारतीयों के जुनून को ही दर्शाता है लेकिन साथ ही महामारी की निराशा से उबरने की तीव्र इच्छा को भी रेखांकित करता है. आयोजक इसके लिए प्रयास करने को लेकर गर्व महसूस कर सकते हैं, भले ही इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ.

share & View comments