दाल, तिलहन और अनाज पर ज्यादा एमएसपी देने की मोदी सरकार की घोषणा किसानों को धान और गेहूंं जैसे फसलों से हटने की दिशा में बढ़ावा देगा. लेकिन इस योजना को एमएसपी से भी आगे ले जाने की जरूरत है. चावल/गेहूं की कम खरीद, डाईवर्सीफाई के लिए अतिरिक्त नकद प्रोत्साहन और किसानों को शिक्षित करने की जरूरत हैं.