लंबे समय से लंबित कृषि क्षेत्र के सुधारों के निर्णय से कृषि क्षेत्र में बेहतर कमाई होगी. आर्थिक बदहाली के इस दौर में किसानों की कमाई बढ़ेगी और उनकी बाजार तक पहुंच बेहतर होगी. पर सरकार को ये सुनिश्चित करना होगा कि सुधार की प्रक्रिया को राजनीति विरोध के मद्देनज़र आधे रास्ते में न रोक दी जाये और इसे पूरी तरह लागू किया जाये.
दी प्रिंट जुमलों को भी सच मानती हैं! आखिर मजबूरी हैं! बिना योजना के असफलता के आप कुछ लिख भी नहीं सकते!