scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होम50 शब्दों में मतइस दशक के पहली संसद को दिशा तय करनी चाहिए, आम सहमति बनाए और द्वेष खत्म करे

इस दशक के पहली संसद को दिशा तय करनी चाहिए, आम सहमति बनाए और द्वेष खत्म करे

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

प्रधानमंत्री मोदी सही कह रहे हैं कि आने वाला दशक देश की प्रगति के लिए अहम है. पर दशक का पहला संसद सत्र तल्ख अंदाज़ में शुरू हुआ है. सरकार को हठ पर अड़े विपक्ष से बात करनी चाहिए, कृषि सुधार कानूनों पर आम सहमति बनानी चाहिए और द्वेष समाप्त करना चाहिये- संसद के भीतर और बाहर सड़कों पर भी.

share & View comments