पश्चिम बंगाल के जयगांव में एसएसबी अधिकारियों और तथाकथित पत्रकारों की मिलीभगत से भूटान और भारत के बीच होने वाले व्यापार में जबरन वसूली करना सोचनीय है. भूटान, भारत का एक रणनीतिक सहयोगी और दोस्त है. इस तरह की क्रिमिनल ऐक्टिविटी का काफी सख्ती से निपटना चाहिए खासकर तब जब चीन भारत के पड़ोसी देशों पर नज़र गड़ाकर बैठा हुआ है.
होम50 शब्दों में मतSSB अधिकारियों और 'पत्रकारों' की मिलीभगत से जबरन वसूली सोचनीय है, भूटान एक रणनीतिक सहयोगी है
