सप्ताह में दो चुनाव हुए – अर्जेंटीना और नीदरलैंड में. दुनिया भर में आश्चर्यजनक परिणाम पारंपरिक राजनीति के प्रति हमेशा की तरह बढ़ते संदेह को जन्म दे रहे हैं. जानी-पहचानी आर्थिक सोच बोझिल हो चुकी है. मुस्लिम शरणार्थियों और फ़िलिस्तीन से जुड़ी पहचान संबंधी बहस उदार यूरोपीय समाजों में चिंताएं पैदा कर रही है. ट्रंप को अब करीब से जांच की जरूरत है.