ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर दिल्ली में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत भारत का बेहद खराब प्रचार है. गृह मंत्री अमित शाह चुनाव के समय शाहीन बाग पर फोकस कर चले गए लेकिन अशांति नहीं गई. यह ताजा रूप में फैले इससे पहले जल्दी ही इसका हल निकालना चाहिए.
डोनाल्ड ट्रंप का चीन संदर्भ भारत के लिए सबसे मजबूत रणनीतिक संदेश है
प्रचार और तमाशा से परे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परोक्ष रूप से चीन को एक राष्ट्र के रूप में संदर्भित करने के लिए एक मजबूत रणनीतिक संदेश भेजा, जिसे दादागीरी के दम पर उभरा बताया. भारत की प्रशंसा करते हुए, पाकिस्तान को एक मित्र के रूप में दावा करने और चीन में फर्क किया. ट्रंप ने भारत को पाकिस्तान के साथ अपने फायदे उठाने के अश्वासन के साथ भारत-पाकिस्तान-चीन को लेकर त्रिकोणीय भूमिका निभाई.