scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होम50 शब्दों में मतअहमदाबाद की पिच को कोई न कोसें, अभिमानी बल्लेबाज भूल गए कि स्पिन को कैसे खेलते हैं

अहमदाबाद की पिच को कोई न कोसें, अभिमानी बल्लेबाज भूल गए कि स्पिन को कैसे खेलते हैं

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

गति का ऐसा वर्चस्व है कि ‘बैकफुट पर’ होना ‘रक्षात्मक पर धकेले जाने’ का पर्याय बन गया है. इस बीच, अभिमानी बल्लेबाज यह भूल गए कि स्पेन गेंदबाजी को कैसे खेला जाता है. अहमदाबाद में ऐसा करते हुए कोई देखा? पिच को कोसने से पहले इस पर सोचें.

ओटीटी, सोशल और डिजिटल मीडिया के नए नियम ‘सरकारी’ मानसिकता को दिखाता है

ओटीटी, सोशल और डिजिटल मीडिया के नए नियम बिग टेक कंपनियों के लिए ‘सरकारी’ मानसिकता के साथ नियंत्रण का लक्ष्य रखती हैं. ये ब्यूरोक्रेसी की एक नई परत को उभारती है जबकि पहले से ही नियम बने हुए हैं और ये मीडिया के नए रूप का गला घोंटता है. बिना किसी सार्वजनिक विमर्श और संसदीय मंजूरी के इसे थोपा जा रहा है.

share & View comments