जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा की भाजपा के साथ गठबंधन की तैयारी कोई हैरानी की बात नहीं है. अस्तित्व के संकट का सामना कर रही पार्टी को टिके रहने के लिए मोदी लहर की ज़रूरत है. वास्तविक राजनीति के समर्थक ने कभी भी लाभकारी गठबंधनों के रास्ते में विचारधारा को नहीं आने दिया. हैरानी ये है कि इसे अपनाने में उन्हें इतना समय लगा.
होम50 शब्दों में मतदेवेगौड़ा वास्तविक राजनीति के विशेषज्ञ हैं, BJP के साथ गठबंधन से हाय बरकरार रहेगी
