सीआरपीएफ प्रमुख का ये दावा कि किसी तरह की इंटेलीजेंस चूक नहीं हुई है, ये उसी तरह शर्मनाक है जैसा माओवादियों के हताहतों को लेकर उनकी गिनती. और ये भी कि माओवादियों ने हथियारों को नहीं लूटा होगा. नेताओं को यथास्थिति की जगह इसे स्वीकार करना चाहिए. कोई खराब और अच्छा सैनिक नहीं होता, केवल अच्छे या बेकार कमांडर होते हैं.
भारत में एक दिन में कोविड के एक लाख से ज्यादा मामले आए, टीकाकरण पर अब राज्यों को फैसला करने देना चाहिए
भारत में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले आए, अब समय आ गया है कि सरकार टीकाकरण पर केंद्रीकृत व्यवस्था को छोड़े. इसे संभालने के लिए राज्यों को खुली छूट देनी चाहिए. रोजाना के निर्देशों के बजाए केंद्र को अपने हाथ पीछे खींचकर स्थानीय प्राथमिकता के आधार पर राज्यों को फैसला करने देना चाहिए.