scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होम50 शब्दों में मतभारत का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं, इसे युवा जोश की जरूरत है

भारत का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं, इसे युवा जोश की जरूरत है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर 50 शब्दों में मत.

Text Size:

उम्मीदें, हो हल्ला और आशावादिता को एक तरफ रख दें तो, भारत का टी 20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं है. इसने केवल आराम से बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड को हराया – सभी निश्चित रूप से कमजोर टीमें थीं. पाकिस्तान के साथ मैच में ये तार-तार हो गई, और तो और भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के आगे तो टिक भी नहीं पाई. भारतीय टी20 को युवा जोश की जरूरत है.

share & View comments