सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति को लेकर ताजा विवाद ने कॉलेजियम सिस्टम की कमजोरियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है. इसके सदस्यों के बीच अस्पष्टता, अविश्वास जो कि सिस्टम अपने बनाए जाल में फंस गया है. इस समय जज समझें कि वे दुनिया को क्या विश्वास दिलाना चाहते हैं – कि सूरज की रोशनी सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है.
जयशंकर का रूस से हथियारों की खरीद का बचाव करना सही
विदेश मंत्री एस. जयशंकर बेकार के ऐतिहासिक दोहराव में शामिल नहीं थे, जब उन्होंने नोट किया कि भारत की रूस से बनी सेना शीत युद्ध की पश्चिमी नीतियों की विरासत है. आज भी, रूस भारत को मिसाइल, परमाणु तकनीक बेचता है जिसे पश्चिम साझा नहीं करेगा. भारत तब तक मास्को से खरीद बंद नहीं कर सकता जब तक कि पश्चिमी दुकानों में एंट्री नहीं है.