scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होम50 शब्दों में मतचीन और नेपाल को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई का पता लगाने का श्रेय दिया जाना चाहिए है

चीन और नेपाल को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई का पता लगाने का श्रेय दिया जाना चाहिए है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

माउंट एवरेस्ट की ’86 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. चीन और नेपाल को इसका पता लगाने का श्रेय दिया जाना चाहिए. लेकिन क्या इससे उन लोगों पर कोई फर्क पड़ेगा जो इसे हर साल मापते हैं? या कचरे का ढेर जो वे पीछे छोड़ देते हैं? ज़रुरी नहीं, तो इसे फिर से क्यों मापना? जैसा कि मैलोरी ने कहा, ‘क्योंकि यह वहां है.’

जेट एयरवेज़ का दोबारा शुरू होना अच्छी खबर है, भारत को अभी और एयरलाइंस और नीतिगत सुधार की जरूरत है

एविएशन सेक्टर के बुरे समय में जेट एयरवेज़ का हवाई यात्रा शुरू करना एक उम्मीद जगाती है. दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ते भारत के एविएशन बाजार को और एयरलाइंस की जरूरत है. साथ ही नीतिगत सुधार और समान अवसर देने की जरूरत है न कि सरकारी नियंत्रण के. एअर इंडिया के जल्द बिक्री की भी जरूरत है.

share & View comments