जीएसटी बकाया को लेकर केंद्र-राज्यों का टकराव असामयिक है और महामारी के कारण कर की कमी में इन दोनों का दोष नहीं है. अब सबसे अच्छा समाधान यह है कि सरकार बॉरो करे और केंद्र सरकार ऐसा करने के लिए समर्थ है. यह संकट एक बार फिर सरकारी बॉन्ड मार्केट में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित करता है.
होम50 शब्दों में मतजीएसटी बकाया पर केंद्र-राज्य की लड़ाई किसी की गलती नहीं है, सरकार के बॉन्ड मार्केट में सुधार की जरूरत है
