scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होम50 शब्दों में मतकैप्टन अभिलाषा बराक, पहली महिला लड़ाकू एविएटर सभी को करेंगी प्रेरित

कैप्टन अभिलाषा बराक, पहली महिला लड़ाकू एविएटर सभी को करेंगी प्रेरित

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नजरिया.

Text Size:

महिलाओं का सशस्त्र बलों में बाधाओं को तोड़ते हुए देखना सराहनीय और उत्साहजनक है. कैप्टन अभिलाषा बराक, फ्रंटलाइन एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनने से और महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में सेना में शामिल होने के लिए प्रेरिणा मिलेगी साथ ही उनके लिए और दरवाजे खुलेंगे.

NAS के नतीजे बच्चों की शिक्षा को हुए नुकसान की पुष्टि करते हैं. सरकार को उपायों पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए

स्कूली छात्रों के सीखने के स्तर में प्रगतिशील गिरावट के NAS 2021 के निष्कर्ष हमारे सबसे बुरे डर की पुष्टि करते हैं कि महामारी का बच्चों पर क्या असर हुआ है. सरकारों ने इसपर ध्यान देने की बात कही है. उन्हें जल्द सुधारात्मक कार्यक्रम लाने की जरूरत है और उन छात्रों को भी वापस लाने की जरूरत है जो स्कूल छोड़ चुके हैं.

share & View comments