scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होम50 शब्दों में मतलोकतंत्र और कानून के शासन के लिए बुलडोजर पावर एक खतरनाक प्रचार है

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए बुलडोजर पावर एक खतरनाक प्रचार है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में बीजेपी नियंत्रित दिल्ली नगर निकाय का चयनात्मक विध्वंस अभियान दुर्भावनापूर्ण, गैरकानूनी और ज्यादा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से था. दिल्ली की 1,700 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का श्रेय लेने वाली पार्टी के लिए जहांगीरपुरी विध्वंस पर बीजेपी का रवैया काफी कठोर है. लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए बुलडोजर पावर एक खतरनाक प्रचार है.

यूजीसी के सुधार छात्रों के लिए ज्यादा विकल्प लाते हैं लेकिन सीखने पर ध्यान नहीं भटकना चाहिए

विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ दोहरी, संयुक्त डिग्री और आसान सहयोग की अनुमति देने के लिए यूजीसी के सुधार एक सीमित शिक्षा प्रणाली में छात्रों के लिए विकल्प और अवसर बढ़ाते हैं. हालांकि इस समझौते में सीखने, कौशल और आनंद पर से ध्यान नहीं भटकना चाहिए. डिग्री से ज्ञान और रोजगार की काबिलियत झलकनी चाहिए, न कि इकट्ठा करने वाली ट्राफियां बन जाए.

share & View comments