scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतकुलदीप सेंगर का भाजपा से आधा-अधूरा निष्कासन महिलाओं की सुरक्षा के समाधान में कमी को दिखाता है

कुलदीप सेंगर का भाजपा से आधा-अधूरा निष्कासन महिलाओं की सुरक्षा के समाधान में कमी को दिखाता है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

यूपी के उन्नाव बलात्कार से जुड़े मामलों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाहर शिफ्ट किया जाना योगी आदित्यनाथ सरकार की न्याय सुनिश्चित करने में विफलता का एक जबर्दस्त कलंक है. बलात्कार के संदिग्ध विधायक कुलदीप सेंगर का भाजपा का देर से, आधा-अधूरा निष्कासन प्रतिक्रियात्मक प्रतीत होता है और महिलाओं की सुरक्षा पर समाधान की कमी को दर्शाता है.

कड़े कानूनों ने ट्रैफ़िक उल्लंघन खत्म नहीं किए, असली चुनौती प्रवर्तन है

ट्रैफिक उल्लंघन के लिए सख्त सजा और कड़े जुर्माना के पीछे के इरादे से असहमत होना मुश्किल है. इनका डर, हालांकि, भारतीय सड़कों पर बुरे सपने को खत्म नहीं करते. प्रवर्तन एक दूसरी चुनौती है. कठिन कानून बनाना आसान है. सबसे बड़ी बात सार्वजनिक परिवहन और सड़क सुरक्षा शिक्षा में निवेश है.

share & View comments