scorecardresearch
Saturday, 14 September, 2024
होम50 शब्दों में मतमोदी पर BJP की अधिक निर्भरता एक बार फिर उपचुनाव की हार से साफ हुई है, कांग्रेस भी अपनी फिसलन छुपा नहीं सकती

मोदी पर BJP की अधिक निर्भरता एक बार फिर उपचुनाव की हार से साफ हुई है, कांग्रेस भी अपनी फिसलन छुपा नहीं सकती

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

संसदीय और विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को झटका, चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी पर उसकी अधिक निर्भरता को रेखांकित करता है. असम में उसके क्लीन स्वीप से पता चलता है कि उसे क्षेत्रीय जन नेताओं को बढ़ावा देना चाहिए, न कि कमजोर करना. यही बात कांग्रेस पर भी लागू होती है. कुछ राज्यों में विपक्षी दल की जीत ज्यादातर में अपनी निरंतर गिरावट को छिपा नहीं सकती है.

share & View comments