scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होम50 शब्दों में मतजगन रेड्डी पर BJP का निशाना दिखाता है कि केरल, NE और आंध्र में ईसाइयों को लेकर उसका अलग मापदंड है 

जगन रेड्डी पर BJP का निशाना दिखाता है कि केरल, NE और आंध्र में ईसाइयों को लेकर उसका अलग मापदंड है 

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

हिंदुवाद को कथित खतरे के सहारे भाजपा का आंध्र में विस्तार का अनुमान रहा है. चंद्रबाबू नायडू भी प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति के जरिए खुद के ही पाले में गोल कर रहे हैं. सीएम जगन रेड्डी के ईसाई विश्वास पर निशाना साधना अच्छी राजनीति नहीं है. केरल के ईसाइयों और पूर्वोत्तर या आंध्र के ईसाइयों के लिए भाजपा एक समान मापदंड नहीं रख सकती.

share & View comments