बंगाल के पुलिस अफसर राजीव कुमार का सीबीआई पूछताछ से बचना और पहुंच से दूर रहना उनके खुद के लिए हितकर नहीं है. सीबीआई नैतिकता की मिसाल नहीं है. यह संभव है कि कुमार बीजेपी-टीएमसी के राजनीतिक फसाद में फंस गए हों, लेकिन उन्होंने बाद वाले से सुरक्षा की मांग की. उन्हें अब सीबीआई का सामना करना चाहिए और इसे कानूनी रूप से लड़ना चाहिए.
मैसूर पाक के जीआई टैग को लेकर नाराजगी बकवास है, यह चेन्नई से हो तो भी एक पकवान ही है
मैसूर पाक के लिए जीआई टैग को लेकर नकली विवाद बेरोजगारी के गुस्से को प्रदर्शित करता है. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रेसेपी का पका हुआ भोजन, जीआई टैग या ट्रेडमार्क नहीं रख सकता है. एक रसगुल्ला बंगाल या ओडिशा से हो उतना ही स्वादिष्ट होगा. मैसूर पाक एक पकवान है भले ही वह चेन्नई से हो.