scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होम50 शब्दों में मतआर्यन खान की जमानत का स्वागत लेकिन NDPS मामलों में 20 हजार लोग अब भी जेल में हैं

आर्यन खान की जमानत का स्वागत लेकिन NDPS मामलों में 20 हजार लोग अब भी जेल में हैं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

आर्यन खान की जमानत का स्वागत लेकिन न्यायपालिका के लिए ये आत्ममंथन का समय है. हमारी एजेंसियां कितनी ताकतवर है कि वो किसी को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल सकती है. इस बीच एनडीपीएस के मामलों में 20 हजार लोगों पर ट्रायल चल रहा है और वे जेल में सड़ रहे हैं.

share & View comments