राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संभावित रूप से सभी भारतीयों के लिए बहुत जरूरी था, भले ही यह फैसला बहुत देरी से आया है. यह एक अच्छा संकेत है कि कोई भी जीतने की खुशी या हारने का मातम नहीं मना रहा है. यह सबकी इच्छा थी कि इस मुद्दे पर आगे बढ़ा जाए. उम्मीद है, इसको राजनीति भी समझ ले.
बीजेपी अयोध्या का श्रेय ले रही है, लेकिन यह आर्थिक मोर्चे पर उनकी विफलता को छुपाया नहीं जा सकता
अयोध्या विवाद को सुलझाने का सारा श्रेय भाजपा ले रही है, और कह रही है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है. अयोध्या मामला पहले की तरह राजनीतिक फायदा नहीं दे सकता है. भाजपा को अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए इस अयोध्या रूपी प्रलोभन के इस्तेमाल से बचना चाहिए.