आप सरकार का ‘देशभक्ति बजट’ और ‘ब्राह्मण हिंदू’ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का चंडी पाठ भाजपा के आक्रामक हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के खिलाफ उठाया कदम है. भारत इस तरह के खाली प्रतिस्पर्धी देशभक्ति और धार्मिक पहचान के बिना अपनी राजनीति के तत्वों को परिभाषित कर सकता है. लेकिन फिर, मोदी-शाह की भाजपा ने यह सब शुरू कर दिया.
महामारी को लेकर भारत का रवैया कमजोर, टीकाकरण की संख्या बढ़नी चाहिए
भारत में तेजी से कोविड संक्रमण का बढ़ना और टीकाकरण में अनिरंतरता दिखाता है कि महामारी से कमतर ढंग से निपटा जा रहा है. टीकाकरण की संख्या कम होने की बजाए रोज बढ़नी चाहिए. आधिकारिक अभियान के माध्यम से संदेश को बेहतर और निरंतर होना चाहिए. इसे महिला दिवस जैसे विशेष अवसरों पर प्रतीकात्मक नहीं होना चाहिए.
अंबानी के घर के पास मिले बम को कम कर के आंकने से महाराष्ट्र में अविश्वास बढ़ा, NIA को बुलाना अच्छा कदम
मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक से लदी एसयूवी पर संदेहपूर्ण जानकारी सामने आ रही है, विशेष रूप से इसके मालिक की मौत और आरोप है कि गाड़ी तीन महीने से मुंबई के एक पुलिस वाले के पास थी. इसे कम कर के आंकने की महाराष्ट्र सरकार के प्रयास ने केवल अविश्वास बढ़ाया. यह अच्छा है कि एनआईए को बुलाया गया है.