scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावजानें किस राज्य को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में क्या मिला

जानें किस राज्य को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में क्या मिला

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 303 सीटें मिली हैं. इस बार एनडीए को कुल 353 सीटें मिली हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी ने धूम-धाम के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के करीब 58 सांसदों ने मंत्रिपद की शपथ ली. प्रधानमंत्री के इस शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश के करीब 8000 मेहमानों ने शिरकत की. इस दौरान प्रधानमंत्री सुरमई रंग की जैकेट और सफेद चूड़ी दार पैजामा कुर्ते में नजर आए. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 47 मंत्रियो ने चुनाव लड़ा था. जिसमें 41 चुनाव जीते हैं और छह हार गए हैं. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 58 सांसदों ने मंत्रिपद की शपथ ली. आइए जानते हैं मोदी कैबिनेट में किन-किन राज्यों के नेताओं को मिली जगह.

किस राज्य से कौन बना मंत्री

असम – रामेश्वर तेली ( डिब्रूगढ़ से सांसद )

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में सरगुजा सीट से भाजपा सांसद रेणुका सिंह

पश्चिम बंगाल – बाबुल सुप्रियो ( आसनसोल से भाजपा सांसद ), देबोश्री चौधरी (दिसंबर 2016 में गिरफ्तार हुई थी ) पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद

जम्मू और कश्मीर – जितेंद्र सिंह ( उधमपुर से सांसद )

अरुणाचल प्रदेश – किरण रिजजू

उत्तर प्रदेश – राजनाथ सिंह , महेंद्र नाथ पांडे , मुख्तार अब्बास नक़वी , स्मृति ज़ुबिन ईरानी, संतोष कुमार गंगवार , वीके सिंह , साध्वी निरंजन ज्योति (उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांसद ), संजीव बालियान

दिल्ली – हर्षवर्धन

कर्नाटक – सदानंद गौड़ा , प्रह्लाद जोशी , सुरेश अंगाडी

ओडिशा – धर्मेंद्र प्रधान , प्रताप चंद्र सरंगी ( बालासोर से भाजपा सांसद ) इन्हें ओडिशा के मोदी के नाम से जाने जाते हैं.

बिहार – राम विलास पासवान , गिरिराज सिंह , नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद ( पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर पहुंचे) , आरके सिंह (बिहार के आरा से सांसद), अश्वनी चौबे (बिहार के बक्सर से सांसद ) ने शपथ ली.

पंजाब – हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी, सोम प्रकाश

महाराष्ट्र – नितिन गडगरी, प्रकाश जावेड़कर, पीयूष गोयल, अरविंद सावंत , राव साहब दानवे पाटिल (जालना से भाजपा सांसद ), रामदास अठावले , संजय धोत्रे , वी मुरलीधरन.

राजस्थान – गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल , कैलाश चौधरी ( राजस्थान के बाड़मेर से सांसद )

तमिलनाडु – एस जयशंकर

उत्तराखंड -रमेश पोखरियाल निशंक

आंध्र प्रदेश – निर्मला सीतारमण

गुजरात – अमित शाह , मनसुख मांडविया (गुजरात के पालीताना से सांसद ), पुरषोत्तम रूपाला ( मोदी सरकार में पंचायती राज्य मंत्री रह चुके हैं )

हरियाणा -कृष्णपाल गुर्जर (हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद ), राव इंद्रजीत सिंह, रतन लाल कटारिया

मध्य प्रदेश – नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद्र गहलोत, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते

हिमांचल प्रदेश – अनुराग सिंह ठाकुर (हमीरपुर से भाजपा सांसद )

झारखंड – अर्जुन मुंडा

गोवा – श्रीपद येस्सो नाइक( गोवा से सांसद)

तेलंगाना – जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद से सांसद ) ने भारत माता की जय का उद्घोष कर शपथ ग्रहण किया.

2014 में ये था मोदी कैबिनेट का सूरते-हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 2014 में उत्तर प्रदेश से 10, महाराष्ट्र से सात, बिहार से सात, राजस्थान से छह, दिल्ली से एक, हरियाणा से पांच, झारखंड से दो, गुजरात से चार, कर्नाटक से दो, मध्य प्रदेश से 3 छत्तीसगढ़ से एक, पश्चिम बंगाल से दो, ओडिशा से दो लोगों को कैबिनेट मिनिस्टर और स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया गया था.

अरुण जेटली, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण और रविशंकर प्रसाद सहित करीब 15 से अधिक राज्यसभा सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.

303 सीटें जीतकर भाजपा ने रचा इतिहास

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 303 सीटें मिली हैं. इस बार एनडीए को कुल 353 सीटें मिली हैं.उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 64, बिहार में 39, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, हिमांचल प्रदेश सहित हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा ने कांग्रेस का सफाया किया है. वहीं इस बार बंगाल और ओडिशा, कर्नाटक में भाजपा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बंगाल में अब उसकी 2 से बढ़कर 18 सीटें हो गई हैं.

share & View comments