scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावचार राज्यों की 174 सीटें जो तय करेंगी पार्टियों के जीत-हार का फैसला

चार राज्यों की 174 सीटें जो तय करेंगी पार्टियों के जीत-हार का फैसला

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों, बिहार की 40, मध्य प्रदेश के 29 और राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश की 80 सीटों के नतीजे के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए गुरुवार सुबह सबसे पहले मतगणना प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील खोली गई. इसकी वीडियो रिकॉडिर्ंग भी हो रही है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल़ वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 1.63 लाख से ज्यादा ईवीएम में कैद 979 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला हो जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.

लू ने बताया कि प्रदेश के 80 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए सभी 75 जिलों में 77 मतगणना स्थल बनाए गए हैं. आजमगढ़ और कुशीनगर में दो-दो केंद्रों पर मतगणना चल रही है. अन्य जिलों में एक-एक मतगणना स्थल बनाए बने हैं. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गिनती चल रही है. हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबल और एक आरओ टेबल लगाई गई है. गाजियाबाद में सबसे अधिक मतदाता होने से वहां अतिरिक्त टेबल लगाई गई हैं.

उन्होंने बताया कि काउंटिंग टेबल पर उम्मीदवारों के एजेंट के सामने ईवीएम की सील दिखाकर ईवीएम के नंबर का मिलान हुआ. इसके बाद कंट्रोल यूनिट की सील तोड़कर मतगणना शुरू हुई. ईवीएम के मतों की गणना पूरी होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच ईवीएम और वीवीपैट के मतों का मिलान किया जाएगा.

इसके लिए पांच-पांच ईवीएम का चयन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ की पर्चियों में से लॉटरी निकालकर किया जाएगा. वीवीपैट की पर्चियों की गणना और ईवीएम के मतों का मिलान कराया जाएगा.

लू ने बताया कि ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों व सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे संदेशों के बीच उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग बेहद मुस्तैद है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 71, कांग्रेस को दो, समाजवादी पार्टी को पांच और अपना दल को दो सीट मिली थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा.

मध्य प्रदेश के 29 ससंदीय क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना

मध्य प्रदेश के 29 ससंदीय क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों के साथ मतगणना का दौर शुरू हो गया है. भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है. इस चुनाव से राज्य के कई महत्वपूर्ण नेताओं की किस्मत का भी फैसला होने वाला है.

राज्य में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज आठ बजते ही मतगणना शुरू हो गई. जहां 15 हजार कर्मचारी मतगणना के काम में लगे हैं. राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों के 51 जिला मुख्यालयों पर मतगणना हो रही है. कुल 311 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से हुई. वहीं, ईवीएम में दर्ज मतों की मतगणना साढ़े आठ बजे शुरू होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ईवीएम मतों की मतगणना के लिए प्रदेश में कुल 292 कक्ष बनाए गए हैं. इनमें से 124 कक्षों में सात टेबल, 164 कक्ष में 14 टेबल एवं चार कक्ष में 21 टेबल (कटनी जिले में) लगाई गई हैं. डाक मतपत्रों की गणना के लिए बनाए 19 मतगणना कक्ष सहित कुल 311 कक्षों में कुल 3,409 टेबल लगाई गई हैं.

बताया गया है कि सभी ईवीएम की मतगणना पूर्ण होने के उपरान्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच वीवीपैट की गणना की जाएगी. इन पांच वीवीपैट की पर्चियों की गणना क्रमबद्घ तरीके से (एक के बाद एक) की जाएगी. मतगणना स्थल पर त्रिचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त मतगणना स्थल पर कुल 9,000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. साथ मतगणना परिसर, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम के लाने-ले जाने वाले मार्ग एवं मतगणना कक्ष में कुल 1,800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, मतगणना स्थल पर वाई-फाई का प्रयोग नहीं किया जाएगा.

राज्य का इस बार का चुनाव कई महत्वपूर्ण नेताओं के भविष्य को तय करने वाला होगा. भोपाल में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का मुकाबला भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से है. वहीं, खंडवा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव व भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान आमने-सामने हैं. इसके अलावा छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, सीधी से अजय सिंह, मुरैना से भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भविष्य दाव पर लगा हुआ है.

राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. यहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. कमलनाथ दिसंबर में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे और उन्हें छह माह के भीतर विधायक निर्वाचित होना आवश्यक हैं. छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना ने विधायक पद से इस्तीफा देकर सीट को कमलनाथ के लिए खाली किया था.

बिहार में 40 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू

लोकसभा चुनाव की बिहार की 40 सीटों की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई. राज्य के 33 मतगणना केंद्रों पर प्रारंभ हुई मतगणना को लेकर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ नवादा और डिहरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती भी गुरुवार को ही हो रही है.

बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास ने बताया कि मतगणना के लिए केंद्रों पर 125 काउंटिंग ऑब्जर्वर और करीब 17 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 40 लोकसभा क्षेत्रों के 243 विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए वोटों की गिनती अलग-अलग 287 हल में की जाएगी. मतगणना की शुरुआत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती के साथ शुरू हो गई है.

उन्होनें बताया कि शुरुआती रूझान तो जल्द मिलने लगेंगे, परंतु अधिकारिक परिणाम दोपहर के बाद ही मिलने की संभावना है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू

राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. राज्य में संसदीय चुनाव 29 अप्रैल और छह मई को दो चरणों में हुए थे. वोट केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई नामचीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

2014 के चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटें जीती थीं. 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में 68.22 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में छह मई को 12 सीटों पर 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कुल मिलाकर 66.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो पिछले 67 वर्षों में सबसे अधिक रहा. 2014 में 63.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

 

share & View comments