scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावआज हो सकता है 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

आज हो सकता है 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

आयोग ने विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में शाम 5 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आज तारीखों का ऐलान हो सकता है. भारत के चुनाव आयोग द्वारा रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है, क्योंकि आयोग ने शाम के समय संवाददाता सम्मलेन बुलाया है. आयोग के मुताबिक, संवाददाता सम्मेलन शाम 5 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में होगा.

आयोग ने शनिवार को कई चरणों वाले चुनावों की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की थी. वहीं इससे पहले हुए 2014 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा उस वर्ष 5 मार्च को की गई थी. चुनाव की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

वहीं भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने भारत में पूर्व में हुए पिछले तीन चुनावों की तारीखों की घोषणा की ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में बताया है कि पिछले तीन चुनाव, जिनमें 2004 का लोकसभा चुनाव 20 अप्रैल से 10 मई (चार चरणों में), 2009 में 16 अप्रैल से 13 मई (पांच चरणों में) और 2014 में 7 अप्रैल से 12 मई (9 चरणों में) हुए थे.

share & View comments