scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावछठा चरण: 10 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत में पश्चिम बंगाल नंबर वन, सबसे पीछे दिल्ली

छठा चरण: 10 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत में पश्चिम बंगाल नंबर वन, सबसे पीछे दिल्ली

अभी तक जिन राज्यों से 10 बजे तक के मतदान के आंकड़े आए हैं उनमें सबसे ज़्यादा मतदान पश्चिम बंगाल और सबसे कम मतदान दिल्ली में हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव में छठे चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हुए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 10 बजे तक 10.90% मतदान हुआ है. राज्यवर ये आंकड़ा इस प्रकार है: बिहार- 9.03%, हरियाण- 9.10%, मध्य प्रदेश 12.85%, उत्तर प्रदेश- 9.37%, पश्चिम बंगाल- 17.08%, झारखंड- 15.36% और दिल्ली 7.91%. यानी अभी तक जिन राज्यों से 10 बजे तक के मतदान के आंकड़े आए हैं उनमें सबसे ज़्यादा मतदान पश्चिम बंगाल और सबसे कम मतदान दिल्ली में हुआ है.

साभार: चुनाव आयोग

पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने निवास स्थान के समीप बने मतदान केंद्र जाने के लिए पैदल ही निकल गए. एसपीजी कर्मियों और मीडियाकर्मियों के साथ निकले राहुल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में औरंगजेब लेन में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन भी थे. भाजपा ने नई दिल्ली से चुनावी मैदान में सांसद मीनाक्षी लेखी और आप ने ब्रिजेश गोयल को उतारा है.

मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है वोटिंग

मध्य प्रदेश के तीसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान जारी है, पहले दो घंटों में 12.60 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं. भिंड ससंदीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर विवाद होने की खबरें आ रही है, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.

राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में मतदान प्रात: सात बजे से शुरू हो गया, यह शाम छह बजे तक चलेगा. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. वहीं, कई स्थानों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है.

मुख्य चुनाव पदाधिकारी वी एल कांताराव ने बताया, “सुबह के दो घंटों में कुल 12.60 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें मुरैना में 10.92, भिंड में 9.76, ग्वालियर में 10.37, गुना में 15.97, सागर में 13.07, विदिशा में 15.32, भोपाल में 10.78 और राजगढ़ में 15.18 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भिंड संसदीय क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों से विवाद की खबरें आ रही हैं. वहीं, इसी ससंदीय क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं को अपने घरों से बाहर निकलने से रोका गया है.

सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 85 कंपनियां और राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित कुल 45 हजार 53 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.

बताया गया है कि इस चरण में कुल 138 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 14 महिला उम्मीदवार हैं. एक करोड़ 44 लाख से ज्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में होने वाले चुनाव में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.

राजाधानी भोपाल में कांग्रेस के दिग्विजय सिह का मुकाबला भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से है, वहीं गुना में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिधिया की टक्कर भाजपा उम्मीदवार क़े पी़ यादव से है. ग्वालियर में कांग्रेस के अशोक सिह के सामने भाजपा के विवेक शेजवलकर हैं.

इसी तरह मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिह तोमर का मुकाबला कांग्रेस के राम निवास रावत से है. राजगढ़ में कांग्रेस की मोना सुस्तानी का मुकाबला भाजपा के रोडमल नागर से है. विदिशा में भाजपा के रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल पर दांव लगाया है

भिड और सागर संसदीय सीटों पर मुकाबला नए चेहरों के बीच है. भिड से भाजपा ने संध्या राय और कांग्रेस ने देवाशीष जरारिया को मैदान में उतारा है. वहीं, सागर में भाजपा के राजबहादुर सिह का मुकाबला कांग्रेस के प्रभु सिह ठाकुर से है.

share & View comments