scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावचौतरफा आरोपों से घिरे शत्रुघ्न सिन्हा, सफाई भी बचा नहीं पाई

चौतरफा आरोपों से घिरे शत्रुघ्न सिन्हा, सफाई भी बचा नहीं पाई

शत्रुघ्न ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी. वह मौलना आजाद कहना चाह रहे थे,लेकिन गलती से मोहम्मद अली जिन्ना निकल गया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने ही बयान में उलझ गए हैं. जिन्ना पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने इसे अपनी जुबान का फिसलना बताया. शत्रुघ्न ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी. वह मौलना आजाद कहना चाह रहे थे,लेकिन गलती से मोहम्मद अली जिन्ना का नाम निकल गया.

भाजपा ने सिन्हा के दिए इस बयान को आड़े हाथों लिया है. इस बयान पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा की एक रैली में कहा कि अभी-अभी शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में गए हैं. अब वो कहते हैं कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह जिन्ना भी महान व्यक्ति थे. जिस जिन्ना ने देश को तोड़ा उसकी प्रसंशा कांग्रेस वाले कर रहे हैं, ये उनका चरित्र है.

शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के लिए प्रचार करने वे छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा था कि ‘कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल, मो. अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी, इनसे पहले सुभाषचंद्र बोस, इनकी पार्टी है. जिनका देश विकास, देश की तरक्की में, देश की आजादी में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा योगदान है. यही कारण है कि मैं यहां आया हूं और पहली और आखिरी बार कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं तो वापस मुड़कर कहीं नहीं जाऊंगा.’

इस बारे में कांग्रेस नेता पी.चिंदबरम ने कहा, ‘​सिन्हा के जो भी विचार हैं,उन्हें उसे समझाना चाहिए. मुझे कांग्रेस के हर सदस्य के बयान पर सफाई नहीं देनी है. मैं सिर्फ पार्टी के अधिकारिक स्थिति पर ही बात कर सकता हूं.’

जद-यू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सिन्हा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश के लोग जिन्ना को कतई माफ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ‘जिन्ना भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सबसे बड़े खलनायक हैं. अविभाजित भारत का विभाजन जिन्ना की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए हुआ. लाखों भारतीयों का विस्थापन एवं सरहद के दोनों तरफ हुए रक्तपात के लिए जिन्ना को कतई माफी नहीं मिल सकती.

सिन्हा शुक्रवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ का प्रचार करने आए थे. उन्होंने पांढुर्ना और सौंसर में रात तक कई सभाएं की.

 

share & View comments