scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी हिंसा की सोच रखते हैं, गांधी जी की नहींः राहुल गांधी

मोदी हिंसा की सोच रखते हैं, गांधी जी की नहींः राहुल गांधी

बीजेपी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर चुनाव जीतने के दावे किए तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर खूब कसा तंज.

Text Size:

नई दिल्लीः सातवें चरण के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी ने जहां जमकर चुनाव जीतने के दावे किए तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  पीएम मोदी पर खूब तंज कसा और बीजेपी की विचारधारा को हिंसा की विचारधारा बताया. उन्होंने 23 मई तक जनता के जनादेश का इंतजार करने को कहा. गांधी ने कहा जनता 23 मई को देश को राह दिखाएगी.

राहुल ने बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘एक अप्रत्याशित और जबर्दस्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. सोच रहा था कुछ पत्रकारों को वहां जाने को कहें लेकिन दरवाजा बंद है. कोई नहीं जा सकता. ‘चलिए मैं ही सवाल पूछ लेता हूं कि प्रधानमंत्री जी आपने मुझसे राफेल पर बहस क्यों नहीं, की जवाब दे दीजिए.

राहुल ने हाल ही में प्रज्ञा के गोडसे को लेकर दिए बयान पर अप्रत्यक्ष वार करते हुए कहा कि बीजेपी की फिलास्फी हिंसा की फिलास्फी है, गांधी जी की नहीं.

चुनाव आयोगी जैसी संस्था पर नहीं, उसके काम पर सवाल

उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बोलते हुए कहा आयोग पर कोई कमेंट नहीं, हां उसका रोल पूर्वाग्रह से ग्रसित रहा है. लेकिन हम इस संस्था पर भरोसा करते हैं.

राहुल ने कहा कि हमने अपनी रैलियों में चुनाव के असली मुद्दे उठाये. उनका पास हमसे कई गुना पैसा है. उनके पास असीमित टीवी प्रचार, सब है लेकिन हमारे पास सच्चाई है.

पीएम मोदी के बयान का उड़ाया मजाक

उन्होंने तंज कसा कि पीएम पहली बार अमित शाह के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं, वह भी चुनाव का रिजल्ट आने से कुछ दिन पहले. गांधी ने कहा वह चुनाव के दौरान देश को बता रहे हैं कि आम कैसे खाते हैं. कुर्ता कैसे काटते हैं. प्रेस वालों से शिकायत है कि वे उनसे आम खाना, कुर्ता पहनने पर सवाल करते हैं और हमसे न्याय योजना पर गंभीर सवाल.

उन्होंने हाल ही में पीएम के एक इंटरव्यू का मजाक उड़ाया कि वह बताते हैं बादल थे हमने सोचा उनका (पाकिस्तान) रडार हमारे विमान को पकड़ नहीं पायेगा और हमने अपना विमान भेजने का फैसला किया.

एक सवास के जवाब में राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जो भी नफरत मेरी तरफ फेकें, बदले में उन्हें प्यार लौटाऊंगा. उनका परिवार राजनीति में नहीं है उस पर कभी नहीं बोलूंगा. उन्हें जितनी गंदगी फेंकनी है मेरे परिवार पर फेंके.

गांधी ने कहा कि 23 मई को सब पता चल जाएगा. ‘मुझे लगता है कि हम चुनाव बहुत बढ़िया लड़े. कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष का ए ग्रेड रोल अदा किया. हमने बुरी तरह उन्हें घेर लिया. राफेल पर वे डर गये. जवाब नहीं दिया. देश में कही भी बोलिये, चौकीदार तो लोग कहते हैं चोर है.

राहुल ने कहा उनके 15 लाख का झूठ हमने पकड़ा और कहा 15 नहीं, 3 लाख 60 हजार दिया जा सकता है और हम देंगे.

सीनियर नेताओं के रोल के सवाल पर उन्होंने कहा सोनिया, मनमोहन जैसे लोग बहुत अनुभवी हैं. मैं नरेंद्र मोदी नहीं कि अनुभवियों को धक्का मारकर भगाऊं. हम इनका फायदा उठाएंगे.

चुनाव के रिजल्ट पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि देखिए, इंतजार कीजिए 23 को सब साफ हो जाए. हम जज करके देश के लोगों का अपमान करना नहीं चाहते. यह लोगों पर है. वे क्या करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा गुजरात चुनाव की तरह जनता को भटकाने के लिए कल वह फिर से सी-प्लेन उड़ाने जैसा कुछ न  करने लगें लेकिन देश अब भटकेगा नहीं.

यूपी में कांग्रेस भूमिका पर कहा कि हम यूपी में एसपी-बीएसपी का सम्मान करते हैं. वहां कांग्रेस की तरफ से प्रियंका ज्योतिरादित्या की प्राथमिकता है कि बीजेपी हारे.

राहुल ने कहा कि ‘हमने स्टेटवाइज मोदी को हर जगह रोक दिया है. हमें गर्व है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में बड़ा काम किया है. हमें गर्व है करोड़ों भारतीय हमारे साथ खड़े हुए.’

share & View comments