scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावराहुल 'मामा' के नामांकन में पहुंचे प्रियंका के दोनों बच्चे, नानी की कर्मभूमि भी देखेंगे

राहुल ‘मामा’ के नामांकन में पहुंचे प्रियंका के दोनों बच्चे, नानी की कर्मभूमि भी देखेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान हुए रोड शो में प्रियंका के बच्चे चर्चा का विषय रहे.

Text Size:

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान हुए रोड शो में चर्चा का विषय रहे प्रियंका के बच्चे जो अपने ‘मामा’ के नामांकन से पहले रोड शो में शामिल हुए. जब राहुल रोड शो कर रहे थे तो उनके साथ बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा तो थे ही, साथ ही भांजे रेहान और भांजी मिराया भी नजर आए. वहीं सोनिया गांधी रैली में न शामिल होकर सीधे डीएम ऑफिस पहुंची थीं.

news on rahul gandhi
राहुल गांधी के रोड के दौरान दाहिने से प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, भांजा रेहान और जीजा राबर्ट वाड्रा | प्रशांत श्रीवास्तव

चर्चा में रही मामा-भांजे की जोड़ी

रोड शो के दौरान प्रियंका अपने दोनों बच्चों को अमेठी के बारे में बताती दिखीं. गांधी परिवार की नई पीढ़ी से अमेठी की जनता का कनेक्शन पुराना है. वह पहले भी अमेठी-रायबरेली आए हैं, लेकिन इस बार कई साल बाद वे यहां पहुंचे. मामा राहुल के साथ भांजे रेहान की जोड़ी पूरे रोड शो के दौरान मामा-भांजा कनेक्शन को लेकर चर्चा में बनी रही . रेहान राहुल के बगल में खड़े रहे. बीच-बीच में राहुल व प्रियंका उनसे बात भी करते दिखे. इस दौरान राॅबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. राॅबर्ट हाथ हिला-हिलाकर नारे लगाते दिखे. बीच-बीच में अपने बेटे को भी कुछ समझाते रहे.

‘बिटिया’ को अमेठी के बारे में खूब बताया

इस रोड शो के जरिए गांधी परिवार ने एकजुटता दिखाकर अपने विरोधियों को संदेश भी दे दिया है. प्रियंका गांधी रोड शो के दौरान बेटी से खूब बातें करती दिखीं. वहीं मामा राहुल के साथ भांजे रेहान की जोड़ी खूूब चर्चा में रही. रोड शो के दौरान कोई भी चीज राहुल पर उछाली जाती तो वह उसे रेहान को देते. इसी दौरान उन्होंने एक माला भी रेहान को पहनाई. रेहान, राहुल और पिता रॉबर्ट के बीच में खड़े रहे. वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन मिराया मां प्रियंका के पीछे खड़ी रहीं.

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो कुछ साल पहले रेहान अमेठी आए थे. उस वक्त प्रियंका उनके साथ नहीं थीं. इस बार पूरा परिवार एक साथ दिखा. गुरुवार को रायबरेली में सोनिया गांधी का नामांकन है. अब दोनों बच्चे अपनी नानी के नामांकन में भी दिखेंगे. पूरा परिवार रायबरेली भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुका है.

news on rahul nomination
राहुल गांधी के नामांकन के दौरान मां सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, जीजा राबर्ट वाड्रा और भांजा रेहान | दिप्रिंट

नामांकन के बाद मोदी पर साधा निशाना

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ने चोरी की है. राहुल बोले कोर्ट ने स्वीकार किया है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार हुआ है जैसा कि मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे. इसमें पहला नाम अनिल अंबानी और दूसरा नरेन्द्र मोदी का होगा.

राहुल ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि जो मैं महीनों से कह रहा हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का पैसा चोरी करके अनिल अंबानी को दिया है, उस बात को आज सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री जहां चाहें मुझसे बहस कर लें. मैं इसके लिए तैयार हूं. देश राफेल मामले के बारे में जानना चाहता है.’

share & View comments