scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावघाट और मंदिर के सहारे राहुल की तरह प्रियंका भी 'साॅफ्ट हिंदुत्व' की राह पर

घाट और मंदिर के सहारे राहुल की तरह प्रियंका भी ‘साॅफ्ट हिंदुत्व’ की राह पर

राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चलते हुए कांग्रेस महासचिव सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे यूपी में कांग्रेस की नैय्या पार लगाने में जुटी हैं.

Text Size:

मिर्जापुर: कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी भाई राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चलते हुए सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे यूपी में कांग्रेस की नैय्या पार लगाने में जुटी हैं. पूर्वी यूपी पहुंचीं प्रियंका गांधी के प्लान में सबसे अधिक विजिट मंदिर की है. सोमवार को अपने दौरे की शुरुआत, उन्होंने प्रयागराज के बड़े हनुमन मंदिर से की. इस मंदिर में लेटे हुए हनुमान की प्रतिमा है.

मंदिर दर्शन करने के बाद वह संगम पहुंचीं. इसके बाद नाव से वाराणसी की ओर रवाना हो गईं. रास्ते में वह सीतामढ़ी मंदिर भी गईं. दौरे का दूसरा दिन सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में ही बिताया. मंगलवार को फिर सुबह सीतामढ़ी के दर्शन किए.

इसके बाद गांधी मिर्जापुर विंध्यवासिनी धाम के लिए रवाना हो गईं. विंध्याचल मंदिर के मुख्य पुरोहित सुमित पांडे ने बताया कि गांधी परिवार के कई सदस्य इस मंदिर में आ चुके हैं. कभी मोतीलाल नेहरू इस मंदिर में आया करते थे. इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी इस मंदिर में पूजा करने आ चुके हैं. अब प्रियंका गांधी पहली बार इस धाम में आएंगी. पुरोहित के मुताबिक इंदिरा गांधी जब चुनाव हारी थीं उसके बाद वह यहां आई थीं. दर्शन के बाद उन्होंने अगले चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ेंः मोदी के ‘मन की बात’ के मुकाबले कांग्रेस का ‘सांची बात प्रियंका के साथ’


news on politics
प्रयागराज से जलमार्ग के जरिये वाराणसी रवाना होतीं प्रियंका गांधी.

विंध्याचल मंदिर के दर्शन बाद वह कंटिट शरीफ मजार पर जाएंगी. वहां से सीधे मिर्जापुर स्थित भटौली घाट पहुंचेगी. इसी जिले के सिंधोरा घाट पर लोगों से मिलेंगी. मोटर वोट से सिंधौरा घाट से चुनार पॉन्टून ब्रिज पहुंचेंगी. यहां वे लोगों को संबोधित करेंगी. रात्रि विश्राम चुनार स्थित पीडब्ल्यूडी के किला गेस्ट हाउस में करेंगी.


यह भी पढ़ेंः जलमार्ग से यात्रा कर प्रयागराज से बनारस तक चौपाल लगा मोदी को घेरेंगी प्रियंका


वाराणसी में भी मंदिर जाएंगी..

अस्सी घाट, दशाश्वमेघ घाट, श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, सड़क मार्ग आदि की सुरक्षा का जायजा लिया जा चुका है. काशी आने के बाद प्रियंका गांधी श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन को जाएंगी. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी स्टीमर से गंगा में बनी जेटी पर उतरेंगी. इस दौरान स्टीमर व जेटी को इस प्रकार जोड़ा जाएगा कि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए हर तरह के जोखिम को ध्यान में रख स्टीमर व जेटी पर व्यवस्था की जा रही है.

प्रियंका के पूरे शेड्यूल को देखा जाए तो वह एक दर्जन से ज्यादा मंदिर जा रही हैं. बीजेपी के हिंदुत्व फैक्टर के जवाब में पिछले लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की रणनीति का ये अहम हिस्सा माना जा रहा है. प्रियंका भी अब इसी पैटर्न को फाॅलो कर रही हैं.

share & View comments