scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी के 'मन की बात' के मुकाबले कांग्रेस का 'सांची बात प्रियंका के साथ'

मोदी के ‘मन की बात’ के मुकाबले कांग्रेस का ‘सांची बात प्रियंका के साथ’

'मन की बात' नरेंद्र मोदी के साथ के मुकाबले में कांग्रेस ने 'सांची बात प्रियंका के साथ' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसमें प्रियंका आम जनता से संवाद करेंगी.

Text Size:

प्रयागराज: ‘मन की बात’ नरेंद्र मोदी के साथ के मुकाबले में कांग्रेस ने ‘सांची बात प्रियंका के साथ’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के जरिए प्रियंका गांधी तमाम मुद्दों पर आम जनता से संवाद करेंगी.साथ ही बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ के जवाब में प्रियंका ‘नाव पर चर्चा’ करेंगी. ये दोनों कार्यक्रम पूरे पूर्वी यूपी में चलेंगे.

जानकारों की मानें तो सांची बात का अर्थ है सच्ची बात.जो बात एकदम सत्य हो. इसके जरिए उन मुद्दों को उठाने की कोशिश है जो चुनाव के लिहाज से अहम है. इसके जरिए युवा व महिलाओं के बीच पैठ बनाने की भी योजना है. बुनकर व मछुआरों से संवाद कर उनके मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाने की तैयारी है. इसी तरह से छोटी-छोटी चौपाल लगाकर प्रियंका पूर्वी यूपी के दूसरे इलाकों में भी जाएंगी.

बोट से जा रहीं मोदी के गढ़

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चार दिवसीय यूपी दौरे पर हैं.प्रियंका ने दौरे की शुरुआत प्रयागराज से की. यहां से गंगा में बोट यात्रा करते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. प्रियंका की यह बोट यात्रा करीब 140 किलोमीटर की है. अपनी इस यात्रा के जरिए प्रियंका गांधी पीएम मोदी को भी सीधे तौर पर जवाब देंगी. साथ ही इस यात्रा के दौरान वह मंदिर दर्शन भी करेंगी. ये यात्रा कुल 140 किलोमीटर लंबी है.

priyanka-gandhi-1
प्रियंका गांधी बच्चों के साथ/प्रशांत श्रीवास्तव

साॅफ्ट हिंदुत्व फैक्टर का पूरा ध्यान

सोमवार सुबह बोट यात्रा शुरू करने से पहले प्रियंका गांधी ने मंदिर में लेटे हनुमान के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह देश के लिए कामना मांगने आई हैं. इसके बाद वह अक्षयवट और संगम तट पर गईं. मनैया घाट से प्रियंका गांधी की यात्रा शुरु हुई.

किसान -नौजवानों के मुद्दों को उठाया

अपनी बोट यात्रा के पहले पड़ाव के रूप में दुमदुमा घाट को चुना. यहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और आम लोगों से सीधे संवाद किया. प्रियंका ने यहां से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में किसानों को काफी समस्या हुई है, आज देश में बेरोजगार घूम रहे हैं.

किसानों की मदद के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है. प्रियंका ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों को हजारों-करोड़ रुपये दे दिए. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी 140 किमी. की यात्रा में जगह-जगह इसी तरह रुकेंगी. और आम लोगों से संवाद करेंगी.

नाव पर किया छात्रों से संवाद

प्रियंका गांधी प्रयागराज में छात्रों से भी मिलीं. उन्होंने यहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के करीब 15 छात्रों के साथ युवाओं के मसलों और देश के हालात पर चर्चा की. प्रयागराज में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम का पहला पड़ाव दुमदुमा घाट रहा. जबकि दूसरा पड़ाव सिरसा घाट होगा, जहां प्रियंका गांधी पुलवामा के शहीद के परिवार से मुलाकात करेंगी.इसके बाद भदोही, मिर्जापुर होते हुए वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.

share & View comments