scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावएग्ज़िट पोल में मिल चुका है एनडीए को बहुमत, आज पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार

एग्ज़िट पोल में मिल चुका है एनडीए को बहुमत, आज पता चलेगा किसकी बनेगी सरकार

19 मई को आए एग्ज़िट पोल ने भाजपा नीत एनडीए को देश की सत्ता सौंपने की बात कही है जिसके बाद से ही एक बार विपक्षी दलों में निराशा और एनडीए में खुशी की लहर देखी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली : 23 मई लोकसभा चुनाव 2019 के ‘महासंग्राम’ के नतीजों का दिन आ चुका है. आज पता चलेगा कि आने वाले पांच सालों में देश क्या एकबार फिर नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपती है या फिर कांग्रेस को देश की चाफी पकड़ाती है. रविवार 19 मई को आए एग्ज़िट पोल ने भाजपा नीत एनडीए को देश की सत्ता सौंपने की बात कही है जिसके बाद से ही एक बार विपक्षी दलों में निराशा और एनडीए में खुशी की लहर देखी गई है.

एक महीने से भी अधिक समय तक चले चुनाव में देश की जनता ने किसे चुना वो तो अब से कुछ देर में पता चल जाएगा लेकिन इस चुनाव में जो मुद्दा बना वो था ईवीएम और वीवीपैट के मिलान का. जिसे सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया. 22 पार्टियों के प्रतिनिधि चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. बस अबसे कुछ देर में देश का रुझान पता चलने लग जाएगा.

किसकी सरकार बनेगी, कौन होगा सत्ता पे काबिज? फिर एक बार मोदी सरकार या विपक्ष की सरकार ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब बस कुछ देर में मिलने वाले हैं.

देश में सात चरणों में 543 में से 542 सीटों पर चुनाव आयोजित किया गया. 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हुआ तो 19 मई को सातवें और आखिरी चरण का चुनाव हुआ. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर भारी संख्या में नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट को रद्द कर दिया.

इस चुनाव का मुद्दा क्या था

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां राष्ट्रवाद और विकास को मुद्दा बना कर पर पूरा चुनाव लड़ा लेकिन विपक्ष एक मजबूत मुद्दा लाकर पार्टी को घेरने में नाकामयाब रही. सात चरणों में चले चुनाव में बंगाल में हिंसा, भाषा का गिरता स्तर, रफाल, चौकीदार चोर है ,लोकतंत्र को बचाने का खतरा जैसे कई मुद्दे बनाने की कोशिश की गई लेकिन सभी सुर्खियां बंटोरने में नाकामयाब रहीं.

एग्ज़िट पोल में एनडीए की सरकार

2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल करने वाली एक को छोड़कर सभी एजेंसियों एनडीए की सरकार बनती हुई बताई है. ज्यादातर एग्ज़िट पोल भाजपा गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. एग्ज़िट पोल में इंडिया टुडे एक्सिस पोल, एबीपी- नीलसन, इंडिया टीवी-सीएनएक्स, न्यूज24 टुडेज चाणक्या, लोकनीति, सीएसडीएस, सीवोटर सहित तमाम बड़े सर्वे एजेंसी ने भाग लिया. न्यूज 24 चाणक्य के एग्जिट पोल में 2014 का रिकॉर्ड भी टूटता हुआ बताया है. एनडीए को 350 सीट, यूपीए को 95, अन्य को 97 सीट मिल रही है वहीं इंडिया टीवी-सीएनक्स के पोल में एनडीए को 300 सीटें, यूपीए को 120 सीटें, अन्य को 122 सीट दे रही है.

न्यूज 18- इप्सॉस के मुताबिक एनडीए को भारी बहुमत मिल रहा है. एनडीए को 336, यूपीए को 82 तो अन्य को 124 सीटें मिल रही हैं. एबीपी नीलसन के पोल में एनडीए को 267, यूपीए को 127, अन्य-148 सीट मिली हैं. एबीपी-नीलसन पोल में एनडीए को 31 फीसदी वोट शेयर, यूपीए को 22 फीसदी तो अन्य को 47 फीसदी शेयर मिला है. रिपब्लिक-सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 305, यूपीए को 124, महागठबंधन को 26 और अन्य को 27 सीट मिल सकती हैं. न्यूज नेशन के सर्वे में एनडीए को 282-290, कांग्रेस को 118-126, अन्य को 130-138 सीटें मिलती बताई हैं.

क्या एग्जिट पोल सच होते हैं?

क्या एग्जिट पोल सच होते हैं? ये सवाल सबके जेहन में है. ऐसा नहीं है कि हर बार एग्जिट पोल सही ही साबित हुए हैं. कई बार ये गलत भी हुए हैं. सवाल यह है कि ये पोल किस पैमाने पर हुए है. कितनी जनता तक पोल करने वाले पहुंचे हैं. इन सबको लेकर लोगों मन में सवाल तो हैं. क्या ये पोल ग्रामीण पोलिंग बूथ पर हुए हैं.ये पाया गया कि 1999 के बाद से हो रहे ज्यादादर एग्जिट पोल गलत ही साबित हुए हैं

share & View comments