scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअमित शाह बोले-'मोदी जी ने सिखाया गरीबी कैसे दूर होती है'

अमित शाह बोले-‘मोदी जी ने सिखाया गरीबी कैसे दूर होती है’

दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. राहुल गांधी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस रखी है.

Text Size:

नई दिल्ली: पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपनी पार्टी भाजपा के चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारक हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी सत्ता वापसी की चाह में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.वहीं देर शाम को कांग्रेस पार्टी ने अपने मध्यप्रदेश,हरियाणा और उत्तरप्रदेश के उम्मीदवार भी घोषित किए


13 अप्रैल की हर चुनावी अपडेट मिलेगी यहां


मोदी जी ने गरीबी हटाओ का नारा देने वाले को सिखाया, गरीबी कैसे दूर होती है : अमित शाह

17.30: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शाहजहांपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोला, ‘आज पूरे देश के अंदर मोदी-मोदी का नारा सुनाई देता है क्योंकि देश की जनता ने तय कर लिया है कि वो फिर से मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.’

अमित शाह ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में मोदी जी ने गरीबी हटाओ का नारा देने वालों को सिखाने का काम किया है कि गरीबी कैसे दूर की जाती है. 55 सालों तक देश पर शासन करने के बाद भी राहुल बाबा एंड कंपनी ने देश का भला नहीं किया.’

शाह ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तब मायावती को आम्बेडकर जी याद आते हैं. लेकिन चुनाव जीतने पर केवल अपनी ही मूर्तियां ही लगवाती है. राहुल बाबा, मायावती जी और अखिलेश जी को जितना रोना है वो रोते रहें, फिर से एक बार मोदी सरकार बनते ही देश भर से घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा करेगी.

इस बार का चुनाव 21वीं सदी का नया भारत कैसा होगा, ये तय करने का है :प्रधानमंत्री मोदी

17.02: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलौर में चुनावी सभ को संबोधित करते हुए कहा,’ये मोदी है, जो केवल मक्खन पर ही नहीं बल्कि पत्थर पर भी लकीर खींचता है.’

मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ‘इस बार का चुनाव कौन सांसद बने, कौन प्रधानमंत्री बने, कौन मंत्री बने या सिर्फ सरकार चुनने का चुनाव नहीं है.  बल्कि 21वीं सदी का नया भारत कैसा होगा, ये तय करने का है.’

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, ‘ कांग्रेस, जेडीएस और उन जैसे अनेक दलों की प्रेरणा परिवारवाद है और हमारी राष्ट्रवाद है. वो अपने परिवार के आखिरी सदस्य तक को सत्ता का लाभ देते हैं.’

नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में अंत्योदय का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे लाने के लिए मेहनत करते हैं.उनका दर्शन वंशोदय है, हमारा दर्शन अंत्योदय है. उनके वंशोदय से भ्रष्टाचार और अन्याय पैदा होता है. हमारे अंत्योदय से पारदर्शिता और ईमानदारी की प्रतिष्ठा बढ़ती है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ राष्ट्रपति भवन में जब चप्पल पहने हुए एक बुजुर्ग को मैं गर्व के साथ पद्म सम्मान ग्रहण करते देखता हूं, तो मेरे मन में यही आता है कि यही मेरा भारत है, अपने सामर्थ्य पर भरोसा करने वाला भारत, अपने संसाधनों पर भरोसा करने वाला भारत.’

पश्चिम बंगाल में ममता की दादागिरी, राहुल के हेलिकॉप्टर को उतरने से रोका

16.27: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर उतरने से रोका गया. कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत मांगी थी. लेकिन बंगाल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी.

बंगाल पुलिस ने राहुल गांधी को अनुमति नहीं देने के पीछे का कारण जगह की कमी बताई है. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर बीएल मीणा ने कहा, ‘ हम सिलीगुड़ी पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की मंजूरी नहीं दे सकते हैं. क्योंकि वहां कई सारी गाड़िया खड़ी रहती है.’

वहीं दार्जलिंग के कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालकर ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष की रैली में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को अपना यह फैसला पहले ही बता देना चाहिए था. ताकि हेलिकॉप्टर उतारने के लिए हम कोई और इंतजाम कर लेते.

बता दें, राहुल गांधी की 14 अप्रैल को होने वाली रैली अब दुविधा में हैं. पार्टी प्रवक्ता ने यह नहीं बताया है कि कल राहुल क्या वहां सड़क मार्ग से जाकर रैली करेंगे या कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

जयाप्रदा ने रामपुर में आजम खां और मुलायम सिंह को लेकर अपनी नाराजगी जताई

14.25: रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयाप्रदा ने आजम खान को घेरते हुए कहा, ‘आजम खां साहब, मैंने आपको भाई माना, लेकिन आपने मुझे बहन के नाम से बद्दुआएं दी. क्या कोई भाई अपनी बहन को इस नजरों से देखता है कि वो नाचने वाली है.’

जयाप्रदा ने कहा, ‘आपने(आजम खां) मुझे जलील किया. इसलिए मैं रामपुर छोड़ कर जाना चाहती हूं.’

रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जया ने सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. जया ने कहा, ‘मैंने मुलायम सिंह जी को भी बताया कि मेरी अश्लील तस्वीरें रामपुर में घूमा रहे हैं. मुझे बचाइए. लेकिन रामपुर में किसी नेता ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की.’

अली भी हमारे, बंजरंगबली भी हमारे :मायवती

14.12: माया ने बुलंदशहर की रैली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,’सीएम योगी आदित्यनाथ ने अली व बजरंबली को लेकर बयान दिया था. इस पर मैं उनको यह बता दूं कि हमारे अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं. हमें दोनों चाहिए. दोनों के गठजोड़ से अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है.’

मायवती ने आगे कहा,’प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ को न तो अली और ना ही मेरी जाति का वोट मिलेगा. दोनों वर्ग कांग्रेस व भाजपा को छोड़ चुके हैं. हमारी पार्टी धर्म जाति पर वोट नहीं मांगती है. यह काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा करती है.’

मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी भी पीछे नहीं है. भाजपा व कांग्रेस ने सीबीआइ समेत तमाम विभागों का गलत प्रयोग किया है मायावती ने कहा बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो वादे किए कांग्रेस की तरह खोखले रहे हैं. 15 लाख रुपये देने की घोषणा गरीबों का मजाक व जुमला बनकर रह गए हैं. अब कंग्रेस भी इसी राह पर है जबकि कांग्रेस को देश की जनता पहले ही उखाड़ चुकी है. यदि हमारी सरकार केंद्र में आई तो छह हजार नहीं स्थायी नौकरी दी जाएगी.

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, अनुदेशक की आत्महत्या पर जताई चिंता

13.55 PM: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में अनुदेशक की आत्महत्या मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल कर्मचारियों को उस स्थिति में ले आया है, जहां वे आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं.

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘बांदा की ये घटना बहुत ही दुखद है. भाजपा ने आज कर्मचारियों को इस स्थिति में ला दिया है कि वो आत्महत्या को मजबूर हैं. अनुदेशकों के साथ भाजपा ने ऐसा धोखा किया है कि हमारे ये मेहनती कर्मचारी भीषण आर्थिक तंगहाली झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी.’

कथित तौर पर, उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के एक गांव के एक मिडिल स्कूल में अनुदेशक राजेश कुमार पटेल ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली थी. वह पिछले तीन महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

कांग्रेस को जब-जब सत्ता मिली है, तब-तब उन्होंने देश को लूटा है : प्रधानमंत्री मोदी

12.05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थेनी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा, ‘हम ये सब क्या देख रहे हैं. पिता (पी चिदंबरम) वित्त मंत्री बन रहा और बेटा(कीर्ति चिदंबरम) देश लूट रहा. जब भी उन्हें(कांग्रेस) सत्ता मिली है, तब उन्होंने देश को लूटा है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले डीएमके सुप्रीमो ने एक ‘नामदार’ को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया था, लेकिन किसी ने उस पर रजामंदी नहीं बनाई. उनके महामिलावटी मित्रों ने भी नहीं. क्योंकि उनमें से हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है.

मोदी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहूंगा कि 1984 दंगे के पीड़ितों को न्याय कौन देगा. यही नहीं भोपाल गैस पीड़ितों के साथ भी न्याय कौन करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता जयललिता और एमजीआर को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं देर शाम को कांग्रेस पार्टी ने अपने मध्यप्रदेश,हरियाणा और उत्तरप्रदेश के उम्मीदवार भी घोषित किए

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी

इसी कड़ी में राहुल गांधी जलियावाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर सुबह अमृतसर पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर सबसे पहले इस हत्याकांड में जान गवां लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ वह सीधे एयरपोर्ट निकले जहां से वह कर्नाटक के लिए रवाना होंगे. आज वह वहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. तमिलनाडु के थेनी और रामनाथपुरम में रैली करने के बाद वह कर्नाटक का दौरा करेंगे. पीएम मोदी की मैंगलोर और बैंगलोर में दो रैलियां हैं.

भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

share & View comments