नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में मतदान के महज 9 दिन शेष रह गए हैं. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है चुनावी घमासान दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है. वही राजनेता धुआंधार रैलियां कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार का दिन काफी खास रहने वाला है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता को दुबारा हासिल करने के लिए अपना विजन पेपर यानी चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी दनादन रैलियां कर अपने कार्यकाल का लेखाजोखा बता देश की जनता को लुभाने में लगे हैं.
बाबा साहेब आम्बेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया: पीएम मोदी
बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बाबा साहेब का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, उतना किसी और दल ने नहीं. कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ जो किया था, उसके बाद मैं ये मानता हूं कि जो भी बाबा साहेब को पूजनीय मानते हैं, वो कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं दे सकते हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या सलूक किया. उन्हें हराने के लिए कितनी साजिशें रची थीं. अपने परिवार को भारत रत्न देना कांग्रेस को याद रहा लेकिन बाबा साहेब याद नहीं आए. बाबा साहेब को भारत रत्न मिला, तो बीजेपी और उसके सहयोगियों के प्रयास की वजह से.
मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार आतंकियों के घर में घुसकर उनको सबक सिखाया है. पूरी दुनिया आतंक पर हमारे प्रहार की चर्चा कर रही है, लेकिन महामिलावटी कहते हैं मोदी सबूत दो. उन्होंने यह भी कहा,’मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर, कश्मीर पर, हमारे वीर जवानों पर, हमारे सुरक्षा बलों पर जो ये बयान दे रहे हैं, भांति-भांति के वादे कर रहे हैं. उसे बहुत ध्यान से सुनें समझें और उनका हिसाब इस चुनाव में चुकता करना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आज दुनिया भारत के साथ खड़ी है, लेकिन ये महामिलावटी बिल्कुल वैसी ही बातें करते हैं जैसी पाकिस्तान करता है. ये हिन्दुस्तान के सियासी दल कम, पाकिस्तान के प्रवक्ता ज्यादा लगते हैंजो भी भारत को आंखें दिखाएगा, उससे नर्मी से नहीं निपटा जाएगा, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. चाहे वो नक्सलियों को वैचारिक संरक्षण देने वाले लोग हों या फिर शरण देने वाले हो.
कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो पर भाजपा का पलटवार
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी किया
कांग्रेस ने मंगलवार को 2019 लोकसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी कर दिया. घोषणापत्र को नाम दिया- जन आवाज और कहा ‘हम निभाएंगे’. घोषणापत्र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य पार्टी नेताओं की उपस्थिति में जारी किया गया.
एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम ने कहा कि घोषणा पत्र में किसानों, उद्योगों, दलितों, अल्पसंख्यकों, कामगारों, महिलाओं के हितों को सम्मिलित किया गया है.
देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.
Delhi: Congress party releases their election manifesto for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/fccNKOuSqZ
— ANI (@ANI) April 2, 2019
चुनाव आयोग के निर्देश पर एडीजी पुलिस का तबादला
झारखंड सरकार ने भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) विशेष शाखा का तबादला कर उन्हें मंगलवार को नई दिल्ली भेज दिया. चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को एडीजी विशेष शाखा के तौर पर पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग गुप्ता को स्थानांतरित करने का आदेश देने के बाद राज्य सरकार ने एडीजी को हटाने की अधिसूचना जारी की.
चुनाव आयोग ने गुप्ता को नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर झारखंड को मंगलवार दोपहर एक बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें कोई अवकाश नहीं मिलना चाहिए और न ही कोई ऐसी ड्यूटी मिलनी चाहिए, जिसके तहत उन्हें झारखंड जाना पड़े.
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से पुलिस अधिकारी को हटाने की मांग की थी. विपक्षी दलों ने इस संबंध में एक ज्ञापन राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को भी सौंपा था. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर गुप्ता को उनके पद से हटाने की मांग की थी.
अनुराग गुप्ता पर 2016 राज्य सभा चुनावों के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज है. चुनावी प्रक्रिया में दखलंदाजी करने, पद का दुरुपयोग करने और आचार संहिता तथा सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए गुप्ता के खिलाफ साल 2018 में 29 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 171(बी)(ई), 171(सी)(एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई थी.
प्रधानमंत्री ने कहा- ओडिशा की जनता चौकीदार के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा ओडिशा के कालाहाड़ी से शुरू हो चुकी है. उन्होंने ओडिशा के लिए किये गये अपने कामों को गिनाते हुए कहा, ‘पिछले पांच साल में ओडिशा के 8 लाख गरीब परिवारों को घर मुहैया कराया गया है और 24 लाख से ज्यादा मुफ्त बिजली कनेक्शन. आजादी के 70 साल बाद यह पहली बार है जब भारत के 3000 गांवों में बिजली दी गई है.’
पीएम ने कहा, ‘चाहे देश हित में लिए गये बड़े फैसलों में मेरा साथ देना हो, या स्थानीय चुनावों में भाजपा को समर्थन देना हो, ओडिशा की जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है.’
उन्होंने कहा, ‘वह पिछले पांच साल में बिना छुट्टी लिए मेहनत के साथ देश को बदलने का काम किया है. यह संभव था क्योंकि लोगों का उन्हें समर्थन था. देश में बदलाव का श्रेय देशी की जनता को जाता है.’
केरल से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वी. एस.अच्युतानंदन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले राहुल गांधी को जो ‘अमूल बेबी’ कहा था, वह बात आज भी वैसी ही लागू होती है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के संस्थापक सदस्यों में से एक 95 वर्षीय अच्युतानंदन ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अप्रैल 2011 में उन्होंने राहुल गांधी को जब ‘अमूल बेबी’ कहा था, तो यह बिना वजह नहीं था.
उन्होंने लिखा, ‘मैंने उन्हें ऐसे ही बिना किसी वजह के नहीं कहा था. राहुल गांधी ने राजनीति में जो बचपना दिखाया, उसकी वजह से मैंने उनके बारे में यह बात कही. और आज, जब राहुल ने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो मेरी बात आज भी सही ठहरती है.’
उन्होंने कहा, ‘आज, जब वह (राहुल) अधेड़ उम्र के हो रहे हैं, उनका बचपना जारी है और वह भी ऐसे समय में जब देश भयावह भाजपा के रूप में सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रहा है. इस समय जरूत इनसे लड़ने की है.”
अच्युतानंदन ने लिखा, ‘लेकिन, धर्मनिरपेक्ष दलों से हाथ मिलाने के बजाए गांधी, जिनकी बात कांग्रेस में अंतिम मानी जाती है, ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी से हाथ नहीं मिलाया और यहां दक्षिण में, जहां माकपा, भाजपा से मुकाबला कर रही है, उन्होंने (राहुल ने) वाम मोर्चा से लड़ने का फैसला किया और वायनाड घाट रोड को चुनाव लड़ने के लिए पकड़ा.’
उन्होंने कहा, ‘यह तो वैसे ही है कि उसी पेड़ की शाख को काटना जिस पर आप बैठे हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि मैंने उनके (राहुल के) बारे में सालों पहले जो कहा था (अमूल बेबी), वह आज भी वैसे ही लागू होता है.’
पीएम मोदी की बिहार और ओडिशा रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और ओडिशा के दौरे पर हैं. पहले चरण के चुनाव से पहले वह संबंधित लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों के प्रचार के लिए रैलियां करेंगे. ओडिशा के कालाहांडी में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद बिहार के जमुई में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे और और गया में शाम साढ़े पांच बजे रैलियां करेंगे. जमुई बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की सीट है.
बता दें कि आज ही से प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपना चुनावी अभियान शुरु कर रहे हैं.
राहुल करेंगे चुनावी एलान- अन्याय से न्याय की ओर
मिनिमम इनकम गारंटी और 72000 सालाना सबसे गरीब परिवार के खाते में जाने की बात कह कर नई बहस को जन्म दे चुके कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी आज क्या अलग करने वाले हैं यह बस अब से थोड़ी देर में ही पता चल जाएगा. राहुल कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में आज और अब से बस कुछ ही देर में चुनावी घोषणा पत्र जिसकी थीम ‘अन्याय से न्याय’ की ओर है जारी करने वाले हैं. इस मौके पर राहुल की खैवनहार प्रियंका गांधी के साथ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
-बिहार में राजद में दो फाड़ होती नजर आ रही है. नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप में दो फाड़ नजर आ रहा है. इसी बीच तेजस्वी नवादा, खगड़िया और गया में चुनावी रैलियां करेंगे. नवादा सीट से राजद उम्मीदवार विभा देवी मैदान में हैं.
-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज तमिलनाडु और कर्नाटक दौरे पर हैं. तमिलनाडु में तीन रैलियां है, जबकि कर्नाटक में एक रैली करने जा रहे हैं. ये रैलियां दोपहर एक बजे से रात आठ बजे के बाद तक चलेंगी.
-वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपने उम्मीदवारों के लिए शाम छह बजे कालका जी और शाम 7 बजे कस्तूरबा नगर और 8 बजे महरौली में चुनावी सभा और प्रचार करेंगे.
जेटली बोले- जम्मू कश्मीर की दोनों पार्टियां अपनी पहचान खो रही हैं
भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि जम्मू कश्मीर की दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी पहचान खो रही है. पृथकतावादी और आतंकवादी राज्य के एक हिस्से को देश से अलग करना चाहते हैं. भारत इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. उसने दोनों आतंकवादियों, पृथकतावादियों और पाकिस्तान को पहले ही स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आज़ादी दूर की कौड़ी है. ये असंभव है.
उनका कहना था कि ये तर्क बेतुका है कि 35ए के हटने का मतलब भारत से लिंक तोड़ना होगा. इस पर, अक्टूबर में, 1947 में इंस्ट्रूमेंट ऑफ अक्सेशन एक्ट में हस्ताक्षर नहीं किये गए थे. 1950 में जब संविधान आया था तब भी ये उसमें नहीं था. इसे 1954 में चुपके से जोड़ा गया था, तो ये कैसे संवैधानिक संबंध माना जा सकता है. जेटली ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग कि वज़ीर ए आज़म और सदर ए रियासत को फिर पुनर्स्थापित करने की बात बस पृथकतावादी मानसिकता पैदा करना है.
(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)