नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी समेत उनके नए मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथग्रहण रात नौ बजे पुरा हुआ. पीएम मोदी समेत कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें कई नए चेहरे शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा चेहरा अमित शाह का है. भाजपा के अध्यक्ष शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा इसी बात को लेकर थी कि शाह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नहीं. लेकिन अब जब वो मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं तो अगला सवाल ये है कि भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा?
वहीं, एक और बड़ा फेरबदल ये है कि सुषमा स्वराज इस बार के मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं हैं. पिछली सरकार में वो विदेश मंत्री थीं. हालांकि, नए चेहरों में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को शामिल किया है. उनके बारे में भी अमित शाह की तरह तमाम तरह की अटकलें हैं.
Live Updates के लिए बने रहें दिप्रिंट के साथ
9.00 PM: देबाश्री चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.57 PM: कैलाश चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.55 PM: प्रताप सारंगी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.53 PM: रामेश्वर तेली ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.51 PM: सोम प्रकाश ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.49 PM: रेणुका सिंह सरगुजा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.46 PM: वी मुरलीधरन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.44 PM: रतन लाल कटारिया ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.42 PM: नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.40 PM: सुरेश अंगाड़ी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.38 PM: अनुराग ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.36 PM: संजय शामराव धोत्रे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.34 PM: संजीव बालियान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.32 PM: बाबुल सुप्रियो ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.30 PM: साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.28 PM: रामदास अठावले ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.26 PM: पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.24 PM: जी कृष्णा रेड्डी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.23 PM: रावसाहेब दानवे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.20 PM कृष्ण पाल गुर्जर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.19 PM: वीके सिंह ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.17 PM: अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.14 PM: अश्विनी चौबे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
8.12 PM: फग्गन सिंह कुलस्ते ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
8.10 PM: मनसुख मांडविया ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
8.09 PM: हरदीप सिंह पुरी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
8.07 PM: राज कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
8.04 PM: प्रह्लाद सिंह पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
8.03 PM: किरण रिजिजू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
8.01 PM: जीतेंद्र सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.59 PM: श्रीपद नायक ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.57 PM: राव इंद्रजीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.55 PM: संतोष कुमार गंगवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.53 PM: गजेंद्र सिंह शेखावत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.51 PM: गिरिराज सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.49 PM: अरविंद सावंत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.46 PM: महेंद्र नाथ पांडे ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.45 PM: प्रह्लाद जोशी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.43 PM: मुख़्तार अब्बास नकवी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.41 PM: धर्मेंद्र प्रधान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.39 PM: पीयूष गोयल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.37 PM: प्रकाश जावड़ेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.35 PM: हर्षवर्धन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.34 PM: स्मृति ईरानी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.32 PM: अर्जुन मुंडा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.30 PM: रमेश पोखरियाल निशंक ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.29 PM: एस जयशंकर ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.26 PM: थावर चंद गहलोत और हरसिमरत कौर बादल ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.24 PM: रविशंकर प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.21 PM: नरेंद्र सिंह तोमर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.18 PM: रामलविलास पासवान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.16 PM: निर्मला सीतारमण ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.14 PM: डीवी संदानंद गौड़ा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली
7.12 PM: भाजपा सांसद नितीन गडकरी ने ली शपथ, चौथे नंबर शपथ लेने आए
07.09 PM: अमित शाह ने ली शपथ, उन्होंने पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के बाद शपथ ली
07.07 PM: राजनाथ सिंह ने शपथ ली, अभी उनका पोर्टफोलिया क्या होगा ये साफ नहीं है
07.05 PM: नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
07.00 PM: भारत की सेवा करने का मौका मिलना गर्व की बात है. शपथग्रहण समारोह देखें- नरेंद्र मोदी
Honoured to serve India! Watch the oath taking ceremony. https://t.co/GW6u0AfmTl
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2019
6.56 PM: Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
Narendra Modi,Amit Shah and Rajnath Singh on stage at Rashtrapati Bhawan #ModiSwearingIn pic.twitter.com/FrB1sMSnMU
— ANI (@ANI) May 30, 2019
- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
6.46 PM: ये भी लेंगे मंत्री पद की शपथ- हरसिमरन कौर, मुख्तार अब्बास नकवी, बाबुल सुप्रियों, हर्षवर्धन, नित्यानंद राय, कृषणपाल सिंह गुर्जर, एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, हरदीप पुरी, महेंद्र नाथ पांडेय, गिरिराज सिंह, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी लेंगे शपथ.
6.42 PM: यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी समारोह भी पहुंचे.
- भूटान के प्रधानमंत्री भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
- गायिका आशा भोसले भी राष्ट्रपति भवन पहुंचीं
- बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शपथ समारोह में पहुंच चुके हैं
6.39 PM: दिल्ली के सीएम केजरीवाल और सहयोगी मनीष सिसौदिया भी समारोह में पहुंचे हैं. पीएम से राजनीतिक विरोध जमकर रखते हैं.
- संजीव बालियान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
- भूटान के प्रधानमंत्री भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
6.36 PM: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी पहुंचे, ये वो नाम है जो 2019 चुनाव में सबसे ज्यादा विवादों में रहा.
6.35 PM: सुषमा स्वराज शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी. लाल कृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. नीतीश कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
6.32 PM: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, अदाकार रजनीकांत, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुरली मनोहर जोशी, भाजपा नेता राम माधव, उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, सुमित्रा महाजन, वसुंधरा राजे सिंधिया, सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, राम माधव, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंचे.
6.30 PM: भाजपा सांसद निर्मला सीतारमण भी शपथग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं.
BJP leaders Nirmala Sitharaman and Giriraj Singh arrive at Rashtrapati Bhavan ahead of Prime Minister Narendra Modi's swearing-in ceremony. pic.twitter.com/Ony0T6IKcC
— ANI (@ANI) May 30, 2019
6.26 PM: राजनाथ सिंह और गिरिराज सिंह राष्ट्रपति भवन पहुंचे. पीएम मोदी के साथ आज उनके मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण होगा. ये दोनों भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
6.21 PM: जेडीयू को एक मंत्री पद मिलने से पार्टी नाराज़,नहीं हुए शपथ ग्रहण में शामिल. सिर्फ एक पद मिलने से नाराज है जेडीयू,लेकिन एनडीए में बने रहेंगे— वशिष्ठ नारायण सिंह,जेडीयू नेता.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘सरकार में शामलि होंगे, मंत्रिमंडल में नहीं.’
6.17 PM: बृहस्पतिवार को एक बार फिर से पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश और नीता अंबानी भी पहुंचे. मोदी के बाद राजनाथ, शाह और नितिन गडकरी लेंगे शपथ
यह बनेंगे मंत्री- मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, थावरचंद गहलोत, अरविंद सांवत, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, अश्चिवनी चौबे, पीयूष गोयल पहुंचे.
#WATCH live from Delhi: Narendra Modi takes oath as the Prime Minister of India for a second term. https://t.co/7neznqEfNn
— ANI (@ANI) May 30, 2019
6.11 PM: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
BJP President Amit Shah arrives at Rashtrapati Bhavan ahead of Prime Minister Narendra Modi's swearing-in ceremony. pic.twitter.com/hRcPVmWZLd
— ANI (@ANI) May 30, 2019
5.49 PM: राष्ट्रपति भवन में जहां पीएम नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण होना है वहां मेहमान पहुंचने शुरू हो गए. यहां आमो ख़ास का पहुंचना जारी है. अब तक वहां पहुंचे लोगों में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पुड्डुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी शामिल हैं.
5.28 PM: पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. हो सकते हैं मंत्रिमंडल का हिस्सा.
Delhi: Former Foreign Secretary S. Jaishankar (File pic) also arrives at 7 Lok Kalyan Marg (PM Modi's residence). pic.twitter.com/sKJCz5zf39
— ANI (@ANI) May 30, 2019
बिहार से ताल्लुक रखने वाले अशोक पीएम नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन जताने के लिए चाय बेच रहे हैं. राज्य के मुजफ्फरपुर से आने वाले अशोक का कहना है, ‘मैं मुजफ्फरपुर में चाय बेचता हूं. पीएम मोदी जहां भी सार्वजनिक सभाएं करते हैं वहां जाकर मैं चाय बेचने की कोशिश करता हूं. समारोह पूरा होने तक मैं चाय बेचूंगा फिर वापस चला जाउंगा.’
Ashok, a resident of Muzaffarpur, Bihar is selling tea in Delhi to show his support for PM Modi, says,' I sell tea in Muzaffarpur. I try to visit & sell tea wherever PM Modi holds a public meeting at. I will be selling tea until the ceremony, I will go back once it is over.' pic.twitter.com/cdUEWu2ZIZ
— ANI (@ANI) May 30, 2019
4.47 PM: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से आम चुनाव में भाजपा के लिए जीत हासिल करने वाले अनुराग ठाकुर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.
Anurag Thakur, winning BJP MP from Hamirpur, Himachal Pradesh is also meeting PM Modi at 7 Lok Kalyan Marg, right now. pic.twitter.com/wEhFy4P5cm
— ANI (@ANI) May 30, 2019
4.45 PM: गुजरात के भाजपा अध्यक्ष जीतू बाघानी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले और ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में सामेल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रध्देय श्री अमित शाह जी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में सामेल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रध्देय श्री @AmitShahजी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/ckzJKEeBA9
— Jitu Vaghani (@jitu_vaghani) May 30, 2019
4.40 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मिले कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारास्वामी.
Karnataka CM HD Kumaraswamy met Congress President Rahul Gandhi in Delhi, earlier today. pic.twitter.com/BIOyfFUsuG
— ANI (@ANI) May 30, 2019
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘ये ऐतिहासिक क्षण है. मैं मोदी जी का बड़ा प्रशंसक और फैन हूं. मुझे लगता है कि देश बेहद अच्छे हाथों में है. आज यहां आकर मैं अपने देश के लोगों और अपने लिए बहुत ख़ुश हूं.’
Jitendra,producer&veteran actor on arrival in Delhi to attend PM Modi's oath taking ceremony: It's a historic moment. I'm a big follower of Modi Ji & an ardent fan. I think the country is in a beautiful hands. I am so happy for my countrymen and happy for myself to be here today. pic.twitter.com/lBFsQypOWZ
— ANI (@ANI) May 30, 2019
04.22 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एनसीपी नेता शरद पवार के दिल्ली के आवास पर पहुंचे.
Congress President Rahul Gandhi arrives at NCP leader Sharad Pawar's residence in Delhi. More details awaited. pic.twitter.com/wLa1R5Gl0p
— ANI (@ANI) May 30, 2019
3.41 PM: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली दिल्ली पहुंचे. वो राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli arrives in Delhi. He will attend Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony at Rashtrapati Bhawan, later today. pic.twitter.com/A6SIal4Bmi
— ANI (@ANI) May 30, 2019
3.22 PM: किर्गिस्तान के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे. वो पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
President of Kyrgyzstan, Sooronbay Jeenbekov arrives in Delhi. He will attend PM Narendra Modi's oath ceremony at Rashtrapati Bhawan later today. pic.twitter.com/W9TELh12Ma
— ANI (@ANI) May 30, 2019
3.17 PM: शिरोमणी अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. हमारा बहुत पुराना साथ है. मोदी पंजाब के प्रभारी भी रह चुके हैं.’
03.14 PM: भाजपा नेता श्रीपद नायक ने कहा, ‘मैं पीएम और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे सरकार का हिस्सा बनाकर एक बार और देश की सेवा करने का मौका दिया. मुझे शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलाया गया है लेकिन मंत्रालय का अभी तक नहीं पता.’
Shripad Yesso Naik, BJP: I want to thank the Prime Minister and Party President Amit Shah for again giving me a chance of serving the country by making me a part of the government. I have been invited to the oath taking ceremony, not been informed of the ministry yet. pic.twitter.com/83FeL1quEV
— ANI (@ANI) May 30, 2019
3.10 PM: जेनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से शाम 4.30 बजे मिलेंगे
General (Retd) VK Singh to meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. (file pic) pic.twitter.com/dKExlAG7c7
— ANI (@ANI) May 30, 2019
03.05 PM: भूटान के पीएम लोटे शेरिंग से मुलाकात करते विदेश सचिव विजय गोखले. वो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंते हैं.
Friend. Neighbour. Family.@PMBhutan Dr Lotay Tshering is warmly received by Foreign Secretary Vijay Gokhale on his arrival in Delhi for attending the oath-taking ceremony of PM @narendramodi and the Council of Ministers at @rashtrapatibhvn@Indiainbhutan #BIMSTEC pic.twitter.com/v9wknI4YSh
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2019
03.04 PM: थाईलैंड के विशेष दूत, मंत्री ग्रिसाडा बूनरैच दिल्ली पहुंचे. वो पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
Relationship rooted in antiquity!
Special Envoy of Thailand, Minister Grisada Boonrach arrives in New Delhi to attend the oath-taking ceremony at the Rashtrapati Bhavan#BIMSTEC@MFAThai_PR_EN @IndiainThailand pic.twitter.com/TkcRhmHtK8
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2019
2.59 PM: म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन माईत पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे.
Important pillar of our #ActEastPolicy!
President of Myanmar, U Win Myint arrives in Delhi to attend the oath-taking ceremony of PM @narendramodi and the Council of Ministers @rashtrapatibhvn#BIMSTEC@IndiainMyanmar @MyanmarSC pic.twitter.com/qAHdTB9aD5
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2019
2.57 PM: पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में पहुंच श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना.
Our Southern Neighbour arrives!
President of #SriLanka @MaithripalaS lands in India to attend PM @narendramodi and Council of Ministers’ swearing-in ceremony#BIMSTEC@IndiainSL @SLinIndia @MFA_SriLanka pic.twitter.com/QCaelqK5Qr
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2019
2.49 PM: पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद देबाश्री चौधरी ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं इस फोन कॉल का इंतज़ार कर रही थी.’ देबाश्री ने ये भी कहा कि आने वाले बंगाल लोकसभा चुनाव एकतरफा होंगे क्योंकि तृणमूल कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. उनके विधायक और एमएलसी भाजपा में आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस अगले चुनाव में कुछ नहीं कर पाएगी. भाजपा इस पार्टी को 5-6 महीने में समाप्त कर देगी.
Debasree Chaudhuri, BJP MP from Raiganj, West Bengal: I am feeling very good, I was expecting the phone call. pic.twitter.com/FvrRrC9f2L
— ANI (@ANI) May 30, 2019
2.30 PM: भाजपा के रमेश पोखरियाल ने कहा, ‘मुझे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी की तरफ से फोन आया. उन्होंने मुझे आज शाम पीएम मोदी के साथ मुलाकात के लिए मौजूद रहने को कहा. उन्होंने मुझसे शपथ ग्रहण समारोह में भी मौजूद रहने को कहा.’
BJP Ramesh Pokhriyal: I received a phone call from party president Amit Shah Ji, he asked me to be present for the meeting with the prime minister today evening. He also asked me to be present at the oath ceremony. pic.twitter.com/Uk33Q06qf9
— ANI (@ANI) May 30, 2019
2.17 PM: भाजपा नेता संतोष गंगवार को लेकर ख़बर सामने आई की वो 17वीं लोकसभा में प्रो-टेम स्पीकर बनने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘मंत्री बनने के बाद मैं प्रोटेम स्पीकर नहीं बन सकता. ये पर किसी और को मिलेगा. मुझे जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा.’
Santosh Gangwar, BJP on reports that he is likely to be appointed as Pro-tem Speaker of 17th Lok Sabha: I can't be the Pro-tem Speaker after becoming a Minister. Someone else will get that post. I will carry out whatever responsibility will be given to me. pic.twitter.com/OKlZV84mkT
— ANI (@ANI) May 30, 2019
2.15 PM: अदाकार अनुपम खेर पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘एक ऐतिहासिक घटना का हिस्सा होने अच्छा लग रहा है. पहले लोकसभा चुनाव का ज़ोर विकास पर था. देश के नागरिक के तौर पर समय आ गया है कि हम देश के लिए अपना योगदान दें.’
Anupam Kher, to attend PM Modi's oath ceremony today: It feels good to be a part of a historic event. Development was the focus for this Lok Sabha elections. As citizens of the country, it is time for us to also make our contribution to the country. pic.twitter.com/TnDiZ0zSBO
— ANI (@ANI) May 30, 2019
2.14 PM: प्रकाश जावड़ेकर पीएम नरेंद्र मोदी से शाम 4.30 मिलने वाले हैं.
Prakash Javadekar to meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. (file pic) pic.twitter.com/9hxjVrqw1P
— ANI (@ANI) May 30, 2019
2.06 PM: भाजपा सांसद निरंजन ज्योति ने कहा, ‘मुझे पार्टी अध्यक्ष का फोन आया है. मुझे इस बार भी शामिल करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करती हूं.’
BJP leader Niranjan Jyoti: I have received a phone call from the party president. I express my gratitude to the prime minister for including me in his team. pic.twitter.com/oQfPbKcnvZ
— ANI (@ANI) May 30, 2019
1.51 PM: भाजपा नेता संतोष गंगवार, जीतेंद्र सिंह और नित्यानंद राय पीएम मोदी से शाम 4.30 बजे मिलेंगे.
BJP leaders Santosh Gangwar, Jitendra Singh and Nityanand Rai to meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. (file pics) pic.twitter.com/X4Zofw40DT
— ANI (@ANI) May 30, 2019
नितिन गडकरी और मनसुख लाल को भी पहुंचा फोन, होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा
1.35 PM: गुजरात से भाजपा सांसद मनसुख लाल मांडविया और नितिन गडकरी को भी पीएम हाउस से फोन पहुंचा. मनसुख लाल ने कहा कि पीएम मोदी और शाह ने एक बार फिर से विश्वास दिखाया है और उन्हें फिर से सरकार में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. मांडविया ने कहा कि मैं दोनों का शुक्रगुजार हूं.
Nitin Gadkari to meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. (file pic) pic.twitter.com/EOnPGB8ecs
— ANI (@ANI) May 30, 2019
सदानंद गौड़ा शाम पांच बजे पहुंचेंगे पीएम निवास ऑफिस
1.26PM: डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि उन्हें अमित शाह के ऑफिस से फोन आया है. मुझे कहा गया है कि मैं प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर बने ऑफिस में शाम पांच बजे पहुंच जाऊं. शाम पांच बजे पीएम कैबिनेट और दूसरे मंत्रालय के सहयोगियों के साथ चाय पियेंगे और उसके बाद हमसभी राष्ट्रपति भवन जाएंगे शपथ ग्रहण समारोह में.
1.00 PM: भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा और गिरिराज सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से 4.30 मिनट पर मिलने वाले हैं
BJP leaders DV Sadananda Gowda and Giriraj Singh to meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. (file pics) pic.twitter.com/RUpHyVFAMv
— ANI (@ANI) May 30, 2019
12.53 PM: भाजपा नेता पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दिल्ली के आवास पर पहुंचे
BJP leaders Piyush Goyal and Bhupender Yadav at party president Amit Shah's residence in Delhi. pic.twitter.com/IWUci1EMHk
— ANI (@ANI) May 30, 2019
12.29 PM: जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राज्य के विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हाल ही में समपन्न हुए आम चुनावों के दौरान जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे उनमें आंध्र प्रदेश भी शामिल था. यहां चंद्रबाबू नायडू की सरकार थी. लेकिन रेड्डी ने ना सिर्फ राज्य में उन्हें हराया बल्कि लोकसभा की सभी सीटों पर उनका सूपड़ा साफ कर दिया.
YS Jagan Mohan Reddy sworn-in as the Chief Minister of Andhra Pradesh, in Vijayawada. pic.twitter.com/WeUouHNT8P
— ANI (@ANI) May 30, 2019
12.04 PM: 240.72 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 39,742.77 पर पहुंचा
Sensex up by 240.72 points, currently at 39,742.77. (file pic) pic.twitter.com/UaMOBzeX61
— ANI (@ANI) May 30, 2019
ये भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने फिर पेश, बोले- झूठे आरोप हटने तक दूंगा गवाही
क्या मोदी अपने मंत्रिमंडल को आपराधिक छवि के सांसदों से मुक्त रख पाएंगे
देश की राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त कराने और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के चुनाव आयोग और न्यायपालिका के प्रयास राजनीतिक दलों की उदासीनता के कारण विफल होते नजर आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण 17वीं लोकसभा के हाल ही में सम्पन्न चुनाव है जिसमें राजग के बड़ी संख्या में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी विजयी हुए हैं.
ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सरकार में ऐसे सांसदों को शामिल करेंगे जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं? साफ-सुथरी छवि वाली सरकार देने की प्रतिबद्धता दोहराने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आशा है कि वह मंत्रिपरिषद को अंतिम रूप देते समय उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के पांच साल पहले की व्यवस्था को ध्यान में रखेंगे और दागी छवि वाले नेताओं को सरकार में जगह नहीं देंगे.
एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव में 233 ऐसे प्रत्याशी विजयी हुये हैं जिन्होंने आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इनमें अकेले भाजपा के ही 116 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें से 87 सांसदों के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के पांच सांसदों पर हत्या, एक सांसद पर हत्या के प्रयास, चार सांसदों पर अपहरण और एक सांसद के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं.