scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावराहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक: सिर पर लेज़र लाइट से साधा गया सात बार निशाना

राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक: सिर पर लेज़र लाइट से साधा गया सात बार निशाना

नामांकन के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में भारी चूक का आरोप है. कांग्रेस का कहना है कि इस दौरान राहुल के सिर पर सात बार लेज़र लाइट से निशाना साधा गया.

Text Size:

नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 के पहले दौर की वोटिंग जारी है और इस बीच सुरक्षा चूक से जुड़े मामले की बड़ी जानकारी सामने आई है. हालांकि, ये मामला वोटिंग की जगह नामांकन से जुड़ा हुआ है और सुरक्षा से जुड़ी ये चूक किसी अन्य प्रत्याशी के साथ नहीं, बल्कि कांग्रेस अध्यक्षा राहुल गांधी के साथ हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बुधवार को हुई इस सुरक्षा चूक को लेकर पार्टी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.

पार्टी ने गृह मंत्रालय को राहुल की सुरक्षा से हुई इस चूक की जानकारी देते हुए बताया है कि नामांकन दाख़िल करने के बाद वह मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके उनके सिर पर एक लेकर लाइट से निशाना साधा गया था. वहीं पार्टी ने ये भी बताया है कि ऐसा एक बार नहीं, बल्कि सात बार किया गया.

गृह मंत्रालय को नहीं मिली कोई चिट्ठी

हालांकि, गृह मंत्रालय का कहना है कि ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है. हालांकि, जैसे ही मंत्रालय को ‘हरी लाइट’ से राहुल पर अमेठी में निशाना साधे जाने की जानकारी मिली थी, (एसपीजी) के निदेशक को इस बात की सत्यता जांचने को कहा गया था.

इसके बाद उन्होंने गृह मंत्रालय को बताया कि जिस ‘हरे रंग’ के लेज़र लाइट की बात की जा रही है वो कांग्रेस के एक फोटोग्राफर के मोबाइल की थी. ये भी बताया गया कि फोटोग्राफर अचानक से राहुल की पत्रकारों के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा था.

जारी है पहले चरण का मतदान, यहां देखें Live Updates 

इस बीच सत्ता के महासंग्राम के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को जारी है और देर शाम को 20 राज्यों की 91 सीटों पर नेताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान होंगे. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की लंबी कतार की खबरें आ रही हैं. देशभर में मतदान के लिहाज से 11 अप्रैल का दिन बेहद खास रहने वाला है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को बिहार के भागलपुर, असम के मंगलदोई में और सिल्चर में रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में दो रैली करेंगे. इसमें कालीमपोंग और रायगंज में रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो त्रिपुरा के धर्मनगर में भी रैली को संबोधित करेंगे.

share & View comments