scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावगूगल ने 2019 लोकसभा चुनाव का डूडल बनाकर बताया कि कैसे करें मतदान

गूगल ने 2019 लोकसभा चुनाव का डूडल बनाकर बताया कि कैसे करें मतदान

इंटरैक्टिव डूडल पेज पर देश में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की मदद करने के लिए जानकारी शामिल है. गुरुवार को लोकसभा की 91 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: गूगल ने गुरुवार को भारत में लोकसभा चुनाव की शुरुआत को डूडल बनाकर दर्शाया, जिसमें एक स्याही लगी उंगली है, जिस पर क्लिक करने पर यूजर्स मतदान प्रक्रिया की व्याख्या करने वाले पृष्ठ पर पहुंच जाते हैं. इस डूडल की पहुंच केवल भारत के लिए है, जहां दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान हो रहे हैं. इंटरैक्टिव डूडल पेज पर देश में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की मदद करने के लिए जानकारी शामिल है.

इसमें बताया गया कि केवल वही लोग मतदान कर सकते हैं जिनका नाम मतदाता सूची में है. मतदाता मतदान केंद्र, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, चुनाव की तारीखों और समय, पहचान पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बारे भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा. जो 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी. पहले चरण में गुरुवार को लोकसभा की 91 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान होंगे. असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी मतदान हो रहे हैं.

डूडल ने मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया की व्याख्या कर विवरण  दिए 

सबसे पहले मतदान अधिकारी आपका नाम मतदाता सूची में देखेंगे और आपके आईडी प्रूफ की जांच करेंगे. दूसरा, मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएंगे, आपको एक पर्ची देंगे और एक रजिस्टर पर आपके हस्ताक्षर लेंगे (फॉर्म 17 ए). आपको पर्ची तीसरे मतदान अधिकारी के पास जमा करानी होगी और अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। उसके बाद, मतदान केंद्र की ओर बढ़ना होगा.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चिह्न् के सामने बटन दबाकर अपना वोट रिकॉर्ड करें, ऐसा करने पर आपको बीप की आवाज सुनाई देगी. वीवीपीएटी मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देने वाली पर्ची की जांच करें. सीलबंद वीवीपीएटी बॉक्स में गिरने से पहले पर्ची सात सेकंड तक दिखाई देगी जिस पर उम्मीदवार के सीरियल नंबर, नाम, और चिह्न् होगा.  अगर आप किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं, तो आप नोटा, ‘ऊपर दिए गए में से कोई नहीं’ बटन दबा सकते हैं. यह ईवीएम पर आखिरी बटन होता है.

share & View comments