scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावशत्रुघ्न का कटा टिकट, रविशंकर लड़ेंगे पटना साहिब से

शत्रुघ्न का कटा टिकट, रविशंकर लड़ेंगे पटना साहिब से

एनडीए ने बिहार में किया सीटों का ऐलान, 17-17 सीटों पर बीजेपी व जेडयू और 6 पर एलजेपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित किये उम्मीदवार.

Text Size:

नई दिल्ली: एक तरफ महागठबंधन ने शुक्रवार को बिहार में जहां चार उम्मीदवारों का एलान किया था, वहीं दूसरी तरफ शनिवार को एनडीए ने एक साथ लगभग अपने 40 उम्मीदवारों की घोषण की है. बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया है और उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है. सिन्हा लंबे समय से पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. वहीं, पार्टी ने अपने विवादित बयानों के लिए जाने-जाने वाले नेता गिरिराज सिंह को नवादा की जगह बेगुसराय भेज दिया है.

गया की सीट से महागठबंधन के जीतन राम मांझी की जगह जेडीयू के विजय कुमार मांझी मैदान में होंगे. जीतन राम बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और जेडीयू से लेकर बीजेपी से जुड़ने के सफर की समाप्ति के बाद उन्होंने अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) का गठन किया. वहीं, अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को जुमई की सीट दी गई है. बक्सर सीट से जनता और जेडीयू विधायक ददन पहलना के विरोध के बावजूद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को टिकट दिया गया है.

तमाम अटकलों के बीच राजीव प्रताप रूडी अपनी सारण की सीट बचाने में सफल रहे हैं. वहीं, खगड़िया सीट के उम्मीदवार का अभी एलान नहीं किया गया है. बीजेपी के बचर्स्व वाली भागलपुर की सीट जेडीयू के अजय कुमार मंडल को दी गई है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

1- वाल्मीकि नगर-जेडीयू-बैधनाथ प्रसाद महतो
2- पश्चिमी चंपारण- बीजेपी-संजय सिंह जायसवाल
3- पूर्वी चंपारण-बीजेपी-राधा मोहन सिंह
4- शिवहर-बीजेपी-रमा देवी
5- सीतामढ़ी-जेडीयू-डॉ वरुण कुमार
6- मधुबनी-बीजेपी-अशोक कुमार यादव
7- झंझारपुर-जेडीयू-रामप्रीत मंडल
8- सुपौल-जेडीयू-दिनेश्वर कामथ
9- अररिया-बीजेपी-प्रदीप सिंह
10- किशनगंज-जेडीयू-महमूद अशरफ
11- कटिहार-जेडीयू-दुलार चंद
12- पूर्णिया-जेडीयू-संतोष कुशवाहा
13- दरभंगा-बीजेपी-गोपाल जी ठाकुर
14- मुजफ्फरपुर-बीजेपी-अजय निशाद
15- वैशाली-लोजपा-वीणा देवी
16- गोपालगंज-जेडीयू-आलोक सुमन
17- सीवान-जेडीयू-कविता सिंह
18- महाराजगंज-बीजेपी-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
19- सारण-बीजेपी-राजीव प्रताप रूडी
20- हाजीपुर-लोजपा-पशुपति कुमार पारस
21- उजियारपुर-बीजेपी-नित्यानंद राय
22- समस्तीपुर-लोजपा-रामचंद्र पासवान
23- बेगुसराय-बीजेपी-गिरिराज सिंह
24- खगड़िया-लोजपा-अभी नाम तय नहीं
25- भागलपुर-जेडीयू-अजय कुमार मंडल
26- बांका-जेडीयू-अजय यादव
27- मुंगेर-जेडीयू-राजीव रंजन सिंह
28- नालंदा-जेडीयू-कौशलेंद्र कुमार कुशवाहा
29- पटना साहिब-बीजेपी-रविशंकर प्रसाद
30- पाटलीपुत्र-बीजेपी-राम कृपाल यादव
31- आरा-बीजेपी-राज कुमार सिंह
32- बक्सर-बीजेपी-अश्विनी चौबे
33- सासाराम-बीजेपी-छेदी पासवान
34- काराकाट-जेडीयू-महाबली सिंह
35- जहानाबाद-जेडीयू-चंद्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी
36- मधेपुरा-जेडीयू-दिनेश चंद्र यादव
37- नावादा-लोजपा-चंदन कुमार
38- जमुई-लोजपा-चिराग पासवान
39- औरगंबाद-बीजेपी-सुशील कुमार सिंह
40- गया-जेडीयू-विजय कुमार मांझी

आपको बता दें की सीट बंटवारे के दौरान राज्य में 2014 के आम चुनाव में 22 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने समझदारी दिखाई. पार्टी ने अपने हिस्से 17 सीटें रखकर इतनी ही सीटें राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को दे दी. वहीं गठबंधन के तहत सहयोगी राम विलास पासवान की लोजपा को 6 सीटें दी गई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार 2014 के पूर्ण बहुमत वाला करिश्मा दोहराने में सफल नहीं रहेगी. ऐसे में मोदी के पीएम पद पर बने रहने के लिए उन्हें सहयोगियों के समर्थन की दरकार होगी. ऐसी स्थिति में बिहार के नीतीश कुमार चुनाव के बाद किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

share & View comments