नई दिल्ली: सातवें और आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की तीन, केरल की आठ, पंजाब की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटें शामिल हैं. आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा. इस चरण में पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है. वहीं चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार जो कि 17 मई को 5 बजे खत्म होना था वहां हिंसा के कारण एक दिन पहले ही गुरुवार को 10 बजे के बाद रोक लगा दी है.
आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आखिरी चरण का प्रचार खूब तीखे हमले के साथ बंगाल में हिंसा के नाम रहा. वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 3:45 पर पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक जनसभा करेंगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो करेंगी.
17 मई: चुनावी हलचल का हर अपडेट
रिपोर्ट की जांच करने के बाद होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिह ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिए जाने वाले बयान पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है. रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद ही आयोग प्रज्ञा पर कार्रवाई का कोई निर्णय लेगा.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. एल. कांताराव ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर रिपोर्ट मांगी. इसके लिए जिलाधिकारी आगर मालवा से शब्दश: ब्यौरा लेकर रिपोर्ट आयोग को भेजा गया है. इस पर आयोग को कार्रवाई का निर्णय लेना है.’
ज्ञात हो कि गुरुवार को आगर-मालवा में रोडशो करने पहुंचीं प्रज्ञा ने कहा था, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें. अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.’ बाद में हालांकि प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी.
पीएम ने गोडसे पर साध्वी के बयान की निंदा की
साध्वी के गोडसे पर दिए बयान के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनसे किनारा किया है. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी साध्वी प्रज्ञा की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भले ही प्रज्ञा ने अपनी तरफ से माफी मांग ली हो लेकिन हम उन्हें दिल से कभी माफ नहीं करेंगे.
अभिनेता से नेता बने कमल हासन के गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी कहने के बाद जवाबी में प्रतिक्रिया में प्रज्ञा ने कहा था कि गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान में झांके. अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा.
प्रियंका के रोड शो में मोदी-मोदी के नारों के जवाब में लगे चौकीदार चोर है के नारे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिर्जापुर में शुक्रवार को एक रोड शो किया. इस दौरान यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाणी भी मौजूद थे. कांग्रेस महासचिव के रोड शो के दौरान काफी भीड़ उमड़ी. सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाने वाले भाजपा समर्थकों ने गांधी ने माला पहनाकर सम्मान दिया.
Priyanka Gandhi Vadra in Mirzapur: Ab aap samajh lijiye ke apne duniye ke sabse bade abhineta ko apna PM bana diya hai, is se accha toh aap Amitabh Bachchan ko hi bana dete, karna toh kisi ne kuch nahi tha aapke liye. pic.twitter.com/oYrtXdGuwS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 17, 2019
गांधी का रोड शो डंकीनगंज होते हुए बाटा चौराहे पर पहुंचा. इस दौरान जहां मोदी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये वहीं मौजूद कांग्रेस समर्थकों ने भी चौकीदार चोर है के नारे से जवाब दिया. इस दौरान दोनों तरफ से समर्थकों के बीच झड़प हुई. प्रियंका ने मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को माला पहनाकर सम्मान दिया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा- वह मायावती का सम्मान करते हैं लेकिन उनका बयान सही नहीं
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि मायावती मोदी जी और उनकी पत्नी के बारे में टिप्पणी कर रही हैं. वह (मायावती) शादीशुदा नहीं है, वह नहीं जानती कि एक परिवार कैसा होता है, क्या वह शादीशुदा हैं, वह जानती हैं कि पति को कैसे संभालना है. हम मायावती का सम्मान करते हैं, उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए.